1022वे सालाना उर्स ए गाजी R A के मौके पर अकीदतमंदों का उमड़ा जनसैलाब

बहराइच

संवाददात

1022 वे उर्स ए गाज़ी में उमड़ा अकीददमंदों का जनसैलाब

प्रबंधन अध्यक्ष बकाउल्लाह ने जायरीनों का शुक्रिया अदा करते हुए दरगाह परिसर के शौचालयों को निःशुल्क करने वह गुशल के पानी के ठेका बंद करने का निर्णय लिया।

परिसर में फ्री पेयजल, फ्री शौचालय फ्री ठहराव के लिए बड़ा आहता टीन सेट से तैयार करवाया जाएगा

बहराइच। सैय्यद सालार मसूद गाज़ी मियां के 1022वे उर्स मुकद्दस के मौके पर जायरीनों मेलार्थियों श्रद्धालुओं का जत्था पहुंचा दरगाह शरीफ, प्रबंधन कमेटी अध्यक्ष बकाउल्लाह की सदारत में टीमें मुस्तैद रही साथ ही पुलिस प्रशासन ने अपने कर्तव्यो का निर्वाहन किया। उर्स के मौके पर कई आलिमों ने अपने कलाम पेश किया और दरगाह के शाही इमाम अरशदुल कादरी ने मुल्क में अमन ओ अमान खुशहाली भाईचारे,मुल्क की तरक्की और सभी की जायज मुरादों के लिए दुआ की।

अंत में अध्यक्ष बकाउल्लाह ने उर्स में शामिल होने वाले जायरीनों का शुक्रिया अदा किया और कहा जायरीनों के हितों में मैं निरंतर कार्य करते हुए कई बदलाव करूंगा जो जायरीनों के आवश्यक है।
उर्स के मौके पर प्रबंधन के अलावा भी जगह जगह लंगर का इंतजाम रहा।

संवाद=मोहमद अरशद

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT