12साल पहले लापता बेटा समझ कर घर ले आए लेकिन ओह तो कोई और ही निकला पढ़िए पूरी सनसनीखेज हकीकत

उतरप्रदेश
संवाददाता एवं ब्यूरो

12 साल पहले लापता बेटा समझ घर ले आया परिवार, जब फोटो वायरल हुई तो सऊदी अरब से आया फोन, खुलासा होने पर पुलिस ने भेजा जेल

उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां साधु की वेशभूषा में घूम रहे युवक को 12 साल पहले लापता हुए सुभाष गौड़ मानकर गांव वालों ने उसके परिजनों को जानकारी दी।. जिसके बाद उन्होंने उसे बुलाकर घर में साथ रखा, जब इसकी चर्चा इलाके में होने लगी और सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर और वीडियो वायरल होने लगी तो सऊदी में रहने वाले एक शख्स ने वीडियो पोस्ट करने वाले से संपर्क किया। उसने बताया कि यह व्यक्ति जिसे गांव वाले सुभाष समझकर रखे हैं, वो मऊ जिले का मैनुद्दीन उर्फ बिलाई अंसारी है और जब घरवालों ने इसकी पड़ताल की तो वो सुभाष नहीं बल्कि मैनुद्दीन निकला।

जिले के बनकटा थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है। उसका बीएनएस की धारा 151 में चालान किया गया है। यह शख्स नट है जो घूम-घूमकर भिक्षा मांगता है। यह बनकटा रेलवे स्टेशन पर भगवा कपड़े पहनकर घूम रहा था। इसकी शक्ल सुभाष से थोड़ी मिलती-जुलती है, इसलिए सुभाष के जानने वाले लोगों ने सुभाष की मां और पत्नी को इसकी जानकारी दी कि उनका लापता बेटा सुभाष वापस आ गया है।

जिसके बाद वे अपने साथ इसे घर ले गए, लेकिन 10 दिन बाद इसके बारे में जानकारी मिली कि वो मऊ जिले के दोहरीघाट थाना इलाके के अतर सहवा गांव का रहने वाला है।.इसके पिता और ग्राम प्रधान से सम्पर्क किया गया इसके बाद पुलिस द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए इसे हिरासत में लेकर इसका चालान किया है।
साभार=डी आलम शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT