15 वर्ष की किशोरी का किडनेपिंग , 7 दिन तक कमरे मे बंधक बनाकर गैंगरेप से सनसनी !

unnamed (13)

रिपोर्टर.

बाहरी जिला थाना अमन विहार इलाके की प्रेमनगर चोकी इलाके से ट्यूशन से वापसी के बाद गायब 15 साल की किशोरी।

पीड़ित परिवार लछमी नगर प्रेमनगर में 3 में रहता है।
गैस एजंसी में नोकरी कर अपनी 2 बेटियां और एक बेटे का पालन पोषण करता है ।

बड़ी बेटी बदला हुआ नाम (साधना) उम्र 15 वर्ष 30 अगस्त 2017 की घर के करीब ट्यूशन पढ़ने गई थी और वापसी आते वक़्त उसका अपहरण कर लिया गया था।
जिस मामले FIR थाना प्रेमनगर चोकी में दर्ज़ किया गया था।
जिसके बाद इलाके में दहशद फैल गई थी।
आस पास के लोग किड़नेपरों की तलाश में जूट गए किशोरी की सहेलयों से पूछ ताछ की गई।

एक साथी किशोरी से पता चला किसी एक अज्ञात व्यक्ति ने किडनेप हुई लड़की को मोबाईल दिया था।
जिसमे उसकी कोई वीडियो मिल गई थी। बताया जा रहा है कि जिससे पीड़ित लड़की बेहद घबराई हुई थी ।
वही नम्बर उसके परिजनों को दिया गया।

बतादेंकि उक्त नम्बर चंदर भूषण पाण्डे नामक व्यक्ति का है।जो सुनील शाही का मैनेजर निकला।
इस घटनाकी प्रेमनगर चोकी पुलिस को सारी जानकारी दी गई ।

पुलिस ने चंदर भूषण पांडे से पूछ ताछ की ,चंदर भूषण पांडे ने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि किशोरी को इन्द्र लोक स्टेशन छोड़ आया है।
पुलिस ने कुछ दैर बाद चंदर भूषण को बिना कोई एफआईआर कर छोड़ दिया ।
इस कारण इलाके के लोग भड़क गए थे और चंदर भूषण पांडे के प्रेमनगर 3 के ऑफिस पर हंगामा किया।

उल्टा पुलिस ने माहोल बिगाड़ने और घर पर हमला करने का मामला दर्ज़ कर पीड़ित किशोरी पक्ष के खिलाफ ही कार्यवाही कर डरा धमका दिया और अपहरण कर्ताओं के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की थी ?

अपहरण और गैंगरेप पीड़िता के पिता ने बताया कि उनके पास कल सुनील शाही का फोन आया ।

कहा तुम्हारी लड़की मिल गई है और पुलिस उसे संजय गांधी अस्पताल ले गई है।
केस के आइओ से पीड़ित के पिता ने कहा हम अस्पताल आरहे हैं।

उसका मेडिकल हमारे सामने ही कराया जाए ।
पर परिजनों के पहोचने से पहले ही रूटिंग MLC बनवाली गई।
परिजनों को कहा गया एमएलसी नोर्मल है !
परिजनों को टालने की कोशिश की जब परिजनों ने किशोरी से बात की तो किशोरी बिलख बिलख कर रोने लगी !

अपनी किडनैपिंग और गैंगरेप की दास्ताँ पीड़ित ने बताया 5 लोगो ने गलत काम किया है , जिनमे से तीन लोगों को पहचानती हूँ ,तथा2 को नहीं ।
मुझे इन्द्र लोक इलाके में एक कमरे में कैद कर रखा गया था । और आज मुझे दस हजार रूपये देकर कही भाग जाने के तथा किसी को कुछ न बताने की धमकी दी।

पर मेरे विरोध करने पर इन लोगों ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया जिस बात से परिजन भड़क गए ।
और 100 नम्बर पर सारी पुलिस की कार्यवाही के बारे में बताया ।

भड़के लोगों ने संजय गांधी अस्पताल पर हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद पीड़िता का पूरा मेडिकल दुबारा कराया गया ।

किशोरी के पिता ने 5 आरोपियों में से तीन लोगो के नाम का खुलासा किया जो किशोरी ने अपने पिता को पहले ही बताए थे।

जैसे कि किराड़ी का नामीगिरामी करोड़ पति, प्रॉपर्टी डीलर सुनील शाही , चंदर भूषण पांडे, संतोष परिहार।
वाकी के बलात्कार लड़की के सामने आने पर ओएहचचान कराए जा सकते है।

बताया गया है कि जिस तरह के पीड़ित के बयांन सामने आए हैं उन आरोपियों में पुलिस कर्मी भी उनका सहयोगी बलात्कारी बताया जा रहा है ?

जो पुरे हालात आरोपियों तक पोहचा रहा था।
मामला तुल पकड़ता जा रहा था और किराड़ी की जनता धरना प्रदर्शन की तयारी कर रही थी।

फ़िल्मी स्टाइल में जिस तरह अचानक घंटी बजती है और परिजनों को लड़की मिलने की सुचना दी जाती है।
गंभीर मामले को एक छोटा सा कहकर खत्म करने का प्रयास किया जाता है।

पर किशोरी के समर्थक शांत नहीं रहे जिसकारण आज किशोरी को जज के सामने बयांन कराने पुलिस गई है।
कोर्ट में बयांन बाद चलेगी धड़पकड़ की कार्यवाही उसके बाद होगा खुलासा? सभी आरोपी इलाके से फ़रार बताए जा रहे है  !

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT