16 वर्षीय होनहार ने प्रतिभा के दम पर पाया स्वतंत्रता दिवस समारोह हेतु निमंत्रण
बागपत: सरूरपुर खेड़की स्थित इंटरमीडिएट कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा, 16 वर्षीय कशिश, जो कि ट्यौढी गांव की निवासी हैं, ने रक्षा मंत्रालय की राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी में शानदार प्रदर्शन कर स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने का निमंत्रण प्राप्त किया। इस उपलब्धि के लिए विद्यालय में प्रार्थना सभा के दौरान प्रधानाचार्य योगेश कुमार और अन्य शिक्षकों ने कशिश को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया और उनके प्रयासों की सराहना की। प्रधानाचार्य ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ 250 प्रतिभागियों में स्थान प्राप्त कर कशिश ने विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।
कशिश 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के भव्य समारोह का हिस्सा बनेगी और वापिस आकर वह अपने अनुभवों को विद्यालय में साझा करेंगी। कशिश के बड़े भाई वासु कुमार भी इस महत्वपूर्ण समारोह में उनके साथ शामिल होंगे। वहीं, कशिश के परिवार से अमन कुमार का भी चयन विशेष अतिथि के रूप में हुआ है, जो अपनी माता अनीता देवी के साथ दिल्ली के लिए पहले ही प्रस्थान कर चुके हैं।
कशिश की इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर विद्यालय के सहपाठियों ने भी उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर कहा कि कशिश का यह संघर्ष और सफलता सभी छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।