रिपोर्टर,
दिल्ली के नार्थ ब्लॉक में स्थित ग्रह मंत्रालय के कक्ष में अब से थोड़ी ही देर पहले सर्वदलीय बैठक समाप्त हुई। इस सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री,गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, डीजीएमओ और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विशेष रुप से उपस्थित थे।
ईनके द्वारा गत रात को पाकिस्तान के आतंकी कैंप पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी दी गई।
गौरतलब है कि इस बैठक में कांग्रेस की ओर से गुलाम नबी आजाद,सीपीआई के सीताराम येचुरी,सहित समस्त दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.ईस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अनुपस्थित रहने पर भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सौजन्य भेंट करने सोनिया गांधी के निवास पर पहुचकर उन्होंने इस बाबत जानकारी दी।
सुबह तक विपक्ष की ओर से सेना की इस कार्रवाई के प्रति उत्साह वर्धन बयान नहीं आने के कारण देश में गलत संदेश जा रहा था। लेकिन इस बैठक के बाद विपक्ष के गुलाम नबी आजाद और सीताराम येचुरी सेना के पक्ष में बयान देते हुए उसकी इस कार्रवाई की सराहना की है।
अगले किसी भी कदम में सरकार के साथ रहने का भरोसा भी दिया है।