43 सब जूनियर वॉलीबाल बालक व बालिका चैंपियनशिप 25से28अगस्त तक आई टी एम यूनिवर्सिटी ग्वालियर में होगी आयोजित
जिला छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा सब जूनियर वॉलीबाल टीम ग्वालियर रवाना!
43वीं सब जूनियर वॉलीबाल बालक/बालिका चैंपियनशिप 25से28अगस्त तक आई टी एम्यू
यूनिवर्सिटी ग्वालियर में आयोजित होगी।
उक्त प्रतियोगिता हेतु छिंदवाड़ा जोन के बालक/बालिका टीम का चयन 21/08/2022 दिन इतवार को पी जी कॉलेज छिंदवाड़ा में किया गया ओर उनका तीन दिवसीय कोचिंग कैम्प कॉलेज में लगाया और बच्चो की सभी सुविधा प्रदान कि गई ।
जिला वॉलीबॉल के सचिव सुशील पटवा ने जानकारी दी कि टीम में 12छात्र ओर 12 छात्राओं का चयन किया गया जोकि छिंदवाड़ा, बेतुल सिवनी, ओर बालाघाट से लिए गए है!
महिला टीम में मैनेजर सादिया खान ओर कोच धारा वोरासी, है वहीं छात्रों की के टीम मैनेजर मोनिका परिहार ओर कोच दिलीप वर्मा नियुक्त किए गए है! टीम को अच्छे प्रदर्शन के लिए प्राचार्य अमिताभ पांडे,अजय ठाकुर, रवि दीक्षित, अरविंद दुबे ओर जमील खान ने शुभकामनाए प्रेषित की!
चयनित टीम के सूची पी डी एफ में संलग्न
दीपाली यादव, हंसरिका धरे, शांभवी परिहार, सेजल जर्म्स, पायल लिल्हारे, काजल कुमारी, रौनक सनोदिया, पलक सनोदिया, संध्या सरायम, स्नेहा नायक, वैष्णवी छछने, वैष्णवी धुर्वे, गौतम बिंजवे, आयुष वागद्रे, पीयूष, मयूर देशमुख, रोहित नागपुरे, शुभम लिहारे, मोहित नागपुरे, शरण वासनिकी, अजय नागपुरे, प्रतीक उइके, आयुष, अतुल सोनिक।
संवाद
गौरव पटेल