6बच्चों के पिता को कुंवारी लड़की से था इश्क पर शक की वजह से दे दिया दिया कत्ल को अंजाम, क्या खास है मर्डर मिस्ट्री जानिए
राजस्थान
संवाददाता
6 बच्चो के पिता को कुंवारी GF पर हुआ बेवफाई का शक। अपने रहते रूम पर बुलाया और ताबड़तोड़ चाकू से गर्दन काटी। दम निकलने तक चाकू के वार करता रहा सिरफिरा। फिर खुद की भी हाथ की नसे काट ली।
बता दें कि राजस्थान के भरतपुर जिले के मथुरा गेट थाना क्षेत्र मे किराए के मकान में रह रहे 6 बच्चो के पिता सोनू शर्मा ने अपनी प्रेमिका पूनम की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। मौत होने तक वह पूनम पर चाकू से वार करता रहा।उसके बाद उसने खुद के हाथों की नसों को काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
डीग जिले के कामा थाना इलाके के गांव नोनेरा निवासी 31 वर्षीय सोनू पुत्र पप्पू शर्मा मेडिकल लाइन में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम करता है।
23 वर्षीय पूनम शर्मा भरतपुर शहर में मथुरा गेट थाना इलाके के एक कॉलोनी की रहने वाली बताई जाती है। वह कॉलेज से एमए फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही थी।
दोनों के बीच लगातार दोस्ती चल रही थी।
दोनों की मुलाकात दो वर्ष पहले मथुरा में हुई थी, जब सोनू शर्मा वहां जॉब करता था और लड़की अपने रिश्तेदार के यहां गई हुई थी। वहां दोनों के बीच मुलाकात हुई और प्रेम प्रसंग हो गया। दो वर्ष से दोनों के बीच लगातार दोस्ती चल रही थी। लेकिन पिछले दिनों किसी से प्रेमिका लड़की के साथ बातचीत चलने को लेकर सोनू शर्मा को शक हुआ।इस पर और दोनो में तू तू मैं पर झगड़ा हो गया गुस्से में आकर सोनू ने पूनम शर्मा की धारदार चाकू से गर्दन पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने घटना स्थित का जायजा लेकर शव को बरामद कर हत्यारे को गिरफ्तार कर दिया। आगे की कार्रवाई चल रही है।
संवाद;एडमिन