7 साल की मासूम भतीजी को चाचा ने बनाया हवस का शिकार ! रिश्ते को कलंकित करने वाला आरोपी चाचा हुवा गिरफ्तार !

images(14)

जैन शेख .

कप्तान के निर्देश पर दुष्कर्म के आरोपी चाचा को महेवाघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार।

बीते दिन जिले मे एक ऐसी घटना हुई,जिसको सुनकर लोगों के होश उड़ गए!
घटना ऐसी हुई,जिसने एक विश्वासपात्र रिश्ते को तार-तार कर दिया!

बीते दिन थाना महेवघाट क्षेत्र के एक गाँव मे एक चाचा ने अपनी ही सात वर्षीय मासूम भतीजी को अपने हवस का शिकार बना लिया, वह मासूम रोती और चिल्लाती रही,मगर इस कलयुगी चाचा को तनिक भी रहम नही आया।

उसने मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाने के बाद उसको वही का वही छोड़कर फरार हो गया !
मासूम किसी भी तरह रोते-बिलखते घर पहुंची,तो परिजनों ने उसकी हालत देखी,तब उनको कुछ शक हुआ,पूछने पर मासूम ने अपनी आप बीती सुनाई,तो परिजनों के होश उड़ गए।

आनन-फानन मे इसकी सूचना थानाध्यक्ष महेवाघाट को हुई तो उन्होंने मासूम को थाने लाकर उसका मेडिकल करवाया और संगीन धाराओं मे मुकदमा दर्ज करके इसकी सूचना पुलिस कप्तान को दी।

पुलिस कप्तान प्रदीप कुमार गुप्ता मौके पर पहुँचे और मामले को संज्ञान मे लेते हुए,दो जांच टीम भी गठित किया।

जिसमे टीम को 24 घंटे के अन्दर ही सफलता ये मिली कि टीम आरोपी और कलयुगी चाचा को पकड़ने मे कामयाब साबित हुई।

जिसको सूचना पर भरसवाँ मोड़ के पास से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।
पुलिस कप्तान के इस सफल काम की क्षेत्र मे खूब सराहना हो रही है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT