योगी सरकार का किसान मिशन किसानों के लिए प्रदेश में बनाए 6000 गेहूं खरीद केंद्र!

images – 2021-04-06T224834.046

रिपोर्टर:-

5 दिन में हुई 1343.98 मी.टन गेहूं की खरीद , क्रमिक ख़रीद का आँकड़ा 1398.93 किसानो को उनके खेत के 10 किलोमीटर के दायरे में ख़रीद केंद्र उपलब्ध करा रही सरकार।

कोविड प्रोटोकाल के साथ खरीद केंद्रों पर किसानों को दी जा रही पेयजल और अन्‍य जरूरी सुविधाएं।
सीएम योगी ने दिए अफसरों को खरीद केंद्रों पर सुविधाओं की नियमित निगरानी के निर्देश।

बताया जा रहा है कि चार साल के कार्यकाल में राज्‍य सरकार ने 33 लाख से ज्‍यादा गेहूं किसानों की फसल के लिए रिकार्ड 29017.45 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।
योगी सरकार ने चार साल में प्रदेश के धान और गेहूं किसानों को अब तक का सबसे अधिक भुगतान किया है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT