दुनिया की सबसे दूरियां वाली लंबी सड़क की राह से बस का सफर जाने

एडमिन

दुनिया की सबसे लंबी सड़क वाली लंबी राह थी कोलकाता से लंदन और इस मार्ग पर बस भी चलती थी।
ये बस दिनांक 15 April 1957 को शुरू हुई थी।
और आखरी बार 1973 में चलाई गई थी।
जिसका किराया शुरू शुरू में 85 pound से मतलब करीब ₹7889/ हुआ करता था।
और जब ये बस बंद हुई तब तक किराया 145 Pound यानी ₹13144/- हो चुका था l
बस का मार्ग था कोलकाता से बनारस, इलाहाबाद, आगरा, दिल्ली से होते हुए लाहोर,
रावलपिंडी, काबुल कंधार, तहरान, इस्तांबुल से बुलगेरिया,
युगोसलाविया, वीएना से वेस्ट जर्मनी और बेलजियम से होते हुए 20300 मिल का सफ़र करते हुए ११ देशों तक सीमित था।
उक्त बस उस समय इतनी दूरियां पार करते हुए तीन महीने में लंदन पहुँच जाती थी l
बस में सारी सुविधाएँ थी जैसे किताबें, रेडीयो, पंखे, हीटर और खाने पीने की व्यवस्था l
हैं न मज़ेदार जानकारी !

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT