दोस्त ने लगाया चोरी का आरोप तो, गुस्से में युवक चढ़ा रेलवे के खंबे पर ?
रिपोर्टर.
ग्वालियर,थाना झांसीरोड़ के ठीक पीछे सिंधिया नगर में तड़के सुबह चार बजे एक सतेंद्र घाकड़ 25 रेलवे की ओएचई लाइन पर चढ़ गया !
पुलिस को सूचना मिली तो यूनिवर्सिटी पुलिस मोके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से भारी मशक्कत के बाद गुस्साए युवक को नीचेउतारा और थाने लेकर पहुँची !
पीड़ित युवक कैलारस, सबलगढ़ जिला मुरैना का निवासी है !
हाल ही में नाका चंद्रवदनी में किराये से रह रहा था युवक शादी-शुदा है उसके दो बच्चे भी है!