कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ऑमिक्रॉन की पहली बार पहचान करनेवाली डॉक्टर एंजेलिक कोएटजी ने दी ऐसी चौंकानेवाली जानकारी?
एडमिन
डॉक्टर कोएट्जी ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका में ICU में भर्ती 10 में से 9 ओमिक्रॉन मरीजों ने नहीं लगवाया था टीका।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, डॉक्टर कोएट्जी ने चेतावनी दी है कि भले ही नया स्ट्रेन टीकाकरण करा चुके लोगों को गंभीर रूप से न करे बीमार लेकिन यह वैक्सीन नहीं लेने वालों को बुरी तरह कर सकता है संक्रमित।
डॉक्टर कोएट्जी करीब 100 ओमिक्रॉन मरीजों की कर चुकी है निगरानी।
डॉक्टर कोएट्जी बताती हैं की डेल्टा वेरिएंट से ज्यादा तेजी से फैलता है नया वेरिएंट।
डॉक्टर कोएट्जी ने कहा की एक मरीज परिवार में करीब 90 फीसदी परिवार को कर सकता है संक्रमित।
डॉक्टर कोएट्जी ने कहा की करीब पांच हफ्ते हो चुके हैं दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन का मामला मिले हुए।
ज्यादातर मरीजों में शरीर दर्द, सिरदर्द, थकान, सूखी खांसी और अपर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट में संक्रमण जैसे देखे जा रहे हैं लक्षण।
साभार;.सुशिलकुमार पाण्डेय