क्या पत्रकारो पर हो रहे हमले उचित है,उनकी कड़ी सुरक्षा का कोई कानून मौजूद है ? हमले पर सांसद भी चिंतित! जाने तफ्सील से !

रिपोर्टर.

देश मे आये दिन हो रहे पत्रकारो पर हमले पर सांसदो ने लोकसभा मे चिंता जाहिर की !

आज प्रश्नकाल के दौरान प्रश्न संख्या 521 पत्रकारो पर हुए हमलो का सरकार से सवाल किये गये ।

AiADMK के PR सुंदरम ने सरकार से  पत्रकारो पर हो रहे हमले पर कानून बनाने की माँग की जिस पर सरकार के राज्यमंत्री हंशराज अहीर ने बताया कि  कानून पहले से ही मौजूद है जो देश के सभी लोगो पर लागू होता है।

यदि कोई भी अधिकारी कार्यवाही नही करता है तो धारा 166 के तहत उस पर कार्यवाही निश्चित होगी!

उस कार्यवाही के तहत दो बर्ष तक सजा का प्रावधान है ।

इसी तरह गोपालगंज विहार से बीजेपी के सांसद जनकराम ने मजीठिया आयोग की सिपारिसो का जिक्र किया ।

सीमान से ही बीजेपी सांसद ओमप्रकाश यादव ने राजीव रंजन की हत्या पर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं मुआवजा की मांग की ।

जिस पर हंशराज ने राज्य सरकार पर टालते हुए निजिता का हवाला दिया ।

श्रावस्ती से सांसद दद्दन मिश्रा ने यूपी मे पिछली सरकार मे पत्रकारो पर हुए हमलो पर सरकार से न्याय व मुआवजे की माँग की।

जिसपर हंशराज अहीर ने कहा कि व्र्तमान मे सरकार बदली है और ग्रहमंत्रालय से एक पत्र भी भेजा गया है आगे बात भी की जाएगी ताकि हमले न हो !

पत्रकारो पर हमले एवं सुरछा पर बीजेड़ी सांसद बेजयंत जे पंड़ा, दद्न मिश्रा, केरल से माकपा सांसद अनिरुद्रम संपत, सीवानसे बीजेपी सांसद ओमप्रकाश यादव, गोपालगंज से बीजेपी सांसद जनकराम, एवं पी आर सुन्दरम ने चिंता जाहिर करते हुए पत्रकारो की सुरछा की मांग की ?

 

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT