पुलिस गिरफ्त से बाहर है इस गढ़ के बड़े मगरमच्छ, आईपीएल मैच में सट्टा लगाते हुए चार सटोरी धाराएं ,सौसर पुलिस प्रशासन पहली बड़ी सराहनीय कार्रवाही की

रिपोर्ट:
गौरव पटेल पत्रकार
उमरानाला (जिला छिंदवाड़ा)

आईपीएल मैच में सट्टा लगाते चार लोग धराये, 1 मास्टरमाइंड की तलाश जारी!
इस गढ़ के बड़े मगरमच्छ अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर!

उक्त कार्यवाही में 25,750/- रुपये, मोटरसाइकिल व 11 मोबाइल फोन हुए जप्त!
ग्रामीण क्षेत्र भी नही रहा इससे अछूता।
हर साल IPL में मौत की भेंट चढ़ते है युवा!
ग्राम बेरडी के जंगल से आईपीएल खिलाते चार लोग गिरफ्तार!

मास्टरमाइंड अब भी फरार!

सौसर एसडीओपी श्रीमान एस.पी. सिंह जी के मार्गदर्शन में हुई इस बड़ी कार्यवाही से आईपीएल के सटोरी गैंग में मचा हड़कम्प!

सौसर/ बेरडी/ उमरानाला: छिंदवाड़ा जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक श्रीमान विवेक अग्रवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान संजीव कुमार उइके जी के निर्देशन व कुशल मार्गदर्शन में सौसर एसडीओपी श्रीमान एस.पी. सिंह जी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में मुखबिर तंत्र द्वारा आईपीएल पर सट्टा लगाते कुछ लोगों पर दी गयी पक्की सूचना के आधार पर कुशल टीम गठित की गयी!

सौसर क्षेत्र आई पी एल सटोरियो के लिए दिन दुगनी रात चौगनी अवैध कमाई का गढ़ बन गया है। क्षेत्र में दबे जुबान चर्चा है कि राजनीति संरक्षण में यह खेल पनप रहा है और रसूखदारों व पुराने खाईवालों पर प्रसासन की मेहरबानी से अब यह खेल क्षेत्र में नासूर की तरह फैल गया है।

हर साल आईपीएल के कारण कोई न कोई युवा कर्ज के चलते सुसाइड कर लेता है। अभी कुछ दिनों पूर्व एक युवक की मौत को भी इस खेल से जोड़ा गया था जिसका मामला अब दब चुका है,किन्तु इसकी हवा अब तक चल रही है।

कई सालों से यह खेल बेखोफ प्रसासन के नाक के नीचे फल फूल रहा था कि इसी बीच सौसर में पुलिस साइबर की सयुक्त टीम ने ग्राम बेरडी के एक खेत से लगे जंगल मे दबिश देकर आईपीएल चलाने वाले चार लोगो को रात में जंगल के खेत मे 25,750 रुपये मोटरसाइकिल, 11 मोबाइल, व अन्य उपकरणों के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

इनपर सौसर थाने में धारा 4 (क) सट्टा एक्ट, 109 आईपीसी के तहत चार लोगों जिसमे सागर ठाकुर, मंगेश खंडाइत, रविकांत करडभाजने नितिन करडभाजने, व मास्टरमाइंड के रूप में बेरडी निवासी राकेश सुदा का नाम सामने आया है जिसमें राकेश सुदा अब तक फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT