द्वारे सरकार कार्यक्रम में कराटे का शानदार प्रदर्शन कार्यक्रम
नार्थ 24 परगना
नार्थ 24 परगना: पश्चिम बंगाल सरकार की योजना द्वारे सरकार (सरकार आपके द्वार) अभियान के तहत कल्याणकारी योजनाओं को सरकार चला रही है ,इसी के अंतर्गत कल काली नगर ग्राम पंचायत द्वारा इस योजना कार्यक्रम में कराटे प्रदर्शन का अयोजन किया गया!
इस कराटे प्रदर्शन कार्यक्रम में कराटे की अंतरराष्ट्रीय संस्था वर्ल्ड एमेच्योर शोतो कान कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के छात्र छात्राओं ने कई तरह के हैरतअंगेज प्रदर्शन कर लोगो का मन मोह लिया,इस कार्यक्रम में क्योशी सुमन रॉय 7थ डान ब्लैक बैल्ट स्वय उपस्थित थे तथा सभी प्रदर्शन उन्हीं के देख रेख में अयोजित किए गए। वही प्रशिक्षक सुकल्याण रॉय सुब्रत दास के सहयोग सरहनीय रहा।
प्रदर्शन करने वाले छात्रों में श्रेया, मुबनी, इशिता, जोइता, कोयल, सुचरिता, ब्रोटती, प्लाबोन, सुशोवन, चंद्रिमा, संगीता एवम शर्मिला का प्रर्दशन आकर्षित रहा!
अंत में सभी छात्र छात्राओं व उपस्थित लोगो को समाज सेवी तुषार रॉय ने धन्यवाद दिया तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
संवाद: मो जहांगीर ब्यूरो चीफ