महताब बादशाह अब जल्द दिखेंगे वालिउड फिल्मों में,शानदार अभिनय वीडियो को बार बार देख रहे है लोग
(धनबाद)झारखंड के धनबाद जिले के शमशेर नगर हमीद चौक निवासी कलाकार यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं. इनके फिल्माये गये वीडियो लगातार यूट्यूब (YouTube) पर अपलोड करते ही ट्रेंड करने लग रहे हैं।
डायलॉग और एक्शन वीडियो का टीजर अपलोड किये चंद घंटे ही हुए हैं कि इसे अब तक तीन लाख सत्तर हजार लोगों ने देख-सुन लिया है. लोगों द्वारा काफी पसंद किये जाने से यह वीडियो यूट्यूब पर 29 वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।
इस एक्शन वीडियो में कलाकार महताब बादशाह उर्फ आदिल खान, उजैर खान अहमद और प्रिंस खान की बेहतर भूमिक रहती है।
ज्ञात हो कि महताब बादशाह उर्फ आदिल खान के वीडियो देख कर बॉलीवुड के चर्चित फिल्म सल्लू की शादी के डायरेक्टर इसरार अहमद भी अभिनय देख कर प्रभावित हुवे और फ़ोन से वार्ता की तथा अपनी आगामी फिल्म में अभिनय का मौका देने की बात कही है ,
एक सवाल के जवाब में कलाकार महताब बादशाह उर्फ आदिल खान ने कहा कि मुझे यहां तक पहुंचाने में मेरे मेहनत के साथ साथ मेरे मुहल्ले के लोग , दोस्तो और कुछ खास लोगो का सहयोग सरहानिये रहा है और सोशल मीडिया को लेकर कहा कि आज यह एक ऐसे मंच है जो छोटी जगहों के कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका देता है।
संवाद;
मो जहांगीर चीफ ब्यूरो