सौतेली बहन और बहनोई ने ढाया 5 साल की मासूम बच्ची पर कहर ? जाने !
रिपोर्टर.
5 साल की मासूम बच्ची को बेरहमी से मारा स्थिति चिंताजनक। मोहल्ले वालों ने बुलाया डायल 100 से पुलिस को ।
वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र में सौतेली बहन के कहर का शिकार एक मासूम बच्ची को होना पड़ा ।
आज रात्रि लगभग 10:00 बजे के करीब सौतेली बहन ने इस मासूम बच्ची को गरम चाकू और लोहे के छड़ से काफी मारा पीटा ।
बच्चे की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हुए।
उनका विरोध मासूम बच्ची के सौतेले जीजा ने किया इसी बीच किसीं नागरिक ने डायल 100 पर फोन करके स्थानीय थाना पुलिस को सूचित कर दिया ।
मौके पर पहुंचे मछोदरी चौकी इंचार्ज इंचार्ज आशुतोष आशुतोष पांडे ने खेती नागरिकों के साथ बच्ची को चिकित्सा सहायता हेतु मंडली चिकित्सालय भिजवाया ।
पुलिस शिकायत प्रार्थना पत्र का इंतजार करते हुए अपनी कार्रवाई में लगी है।
बच्चे की तरफ से क्षेत्र नागरिक लिखित शिकायत कर रहे हैं।