काबुल में किस ने दिया बम ब्लास्ट को अंजाम ? जहा 80. से भी ज़्यादा लोगो की मौत और 350 घायल !

images (15)

रिपोर्टर.

राजनयिक इलाके में बुधवार की सुबह करीब 8:30 को हुए शक्तिशाली विस्फोट में लगभग 80 से भी ज्यादा लोग मारे गए और 359 से ज्यादा लोग घायल हो गये ।
विस्फोट इतना जबरदस्त था कि सैकड़ों मीटर दूर तक मकानो की खिड़कियों के शीशे टूट गये ।

अफगानिस्तान की राजधानी में विदेशी दूतावासों के समीप सुबह के समय में विस्फोट के बाद घना धुंआ ही धुआ नजर आ रहा था !

मौके पर लोगो ने बताया कि सड़क पर दर्जनों गाडियां फंस गयी, और भगदड़ के बीच घायल हुए लोग तथा दहशत मे लोग सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे !

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि विस्फोट किस ने किया और किसकोे निशाना बनाने की साजिश थी ?

जहाँ सेना उग्रवादियों को खदेड़ने के लिए संघषर्रत है वही देश का एक तिहाई से ज्यादा हिस्सा सरकार के नियंत्रण से बाहर है।

विस्फोट के कुछ घंटे बाद मौके पर एंबुलेंस गांडियां नजर आ रहीं थी, वही बचावकर्मी मलबे से शवों को निकाल रहे थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वहीद मजरूह ने कहा कि मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 80हो गई है और 350 से भी ज्यादा लोग घायल हुए है।

इनमें कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं । उन्होंने आशंका जताई कि मलबे में से और शव निकलने पर यह संख्या बढ़ सकती है !

गृह मंत्रालय ने घायलों की संख्या 350 बताई, उसने कहा कि एक आत्मघाती हमलावर ने सुबह 8 बजकर 30 मिनट के आसपास जनबाक स्क्वॉयर पर विस्फोटकों से लदे वाहन में विस्फोट कर दिया।

गृह मंत्रालय के बयान के अनुसार 50 से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त हुए !

हमले की जिम्मेदारी तत्काल किसी ने नहीं ली है तालिबान ने ट्वीट किया है कि वे इसमें शामिल नहीं हैं और हमले की कड़ी निंदा करते हैं ।

बीते दिनों अफगान राजधानी में हुए कई बम हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन ने ली थी जिनमें तीन मई को नाटो के एक सशस्त्र काफिले पर निशाना साधकर किये गये विस्फोट में कम से कम आठ लोग मारे गये थे और 28 लोग घायल हुए थे ।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नयी दिल्ली में कहा कि भारतीय दूतावास के सभी कर्मी सुरक्षित हैं ।

सुषमा ने ट्वीट में कहा, ‘काबुल में हुए विस्फोट में ईश्वर की कृपा से भारतीय दूतावास के सभी कर्मी सुरक्षित हैं ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काबुल में हुए बम विस्फोट की कड़ी निंदा की वह यूरोप की यात्रा पर है ।

मोदी ने ट्वीट किया हम काबुल में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं हमारी संवेदनाएं मृतकों के परिजन के साथ हैं । हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं ।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT