आज रिलायंस जियो की सालाना बैठक में मुकेश अंबानी ने जियो फीचर फोन के बारे में क्या कुछ खास ऐलान किया ? जाने !
रिपोर्टर.
रिलायंस जियो के इस फोन को लेकर उन्होंने बताया कि यह फोन आवाज पर ऑपरेट करेगा ।
यानी कि इसे आप बिना कीबोर्ड प्रेस किए भी यूज कर सकते हैं!
जियो फोन की इफेक्टिव कीमत 0 रखी गई है, जिसके लिए जियो कस्टमर्स को 1500 रुपये की रिफंडेबल सिक्यॉरिटी देकर फोन फ्री में मिल सकेगा।
सेक्योरिटी मनी 3 साल बाद रिफंडेबल होगी।
मोबाइल का नाम ‘द जियो फोन’ इंडिया का स्मार्टफोन रखा गया है।
इस फोन की प्री बुकिंग 24 अगस्त से शुरु हो जाएगी।
कंपनी का दावा है कि ये 100 फीसदी 4जी वीओएलटीई फोन है।
टेकपीपी की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि, “आने वाले जियो फीचर फोन कंपनी के एलवायएफ (लाइफ) ब्रांड के तहत आएगा।
इस 4जी वीओएलटीई फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर और वीजीए फ्रंट कैमरे के साथ साथ 2.4 इंच का कलर डिस्प्ले है।
जोकि 512 एमबी रैम और 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज पर काम करता है!
इंटरनल स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाई भी जा सकता है।
ये फोन डुअल सिम सपोर्टिंग होगा जिसमें एक नैनो सिम और दूसरा स्टैंडर्ड सिम स्लॉट होगा। फ़ोन की बैटरी 2000एमएएच होगी।
बैठक में मुकेश अंबानी ने बताया है कि यह फोन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिडिटल इंडिया के विजन को भी पूरा करेगा।
ये एक फीचर फोन है, लेकिन इसमें एप डाउलोड किए जा सकेंगे।
इस फोन से लोग अपना बैंक अकाउंट, जन-धन अकाउंट भी जोड़ सकेंगे।
हर हफ्ते 50 लाख फोन बाजार में उतारने का हमारा लक्ष्य है।
वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही से सभी जियो फोन भारत में ही बनाये जायेंगे।
भारत में अभी 88 करोड़ लोगों के पास फोन हैं जिसमें 50 करोड़ लोगों के पास फीचर फोन है जिस पर इंटरनेट नहीं चलाया जा सकता है।
ऐसे में मुकेश अंबानी की नजर उन लोगों पर है, जो अब तक डिजिटल इंडिया से दूर रहे हैं।
मुकेश अंबानी का कहना है कि सिर्फ 153 रुपए के ‘धन धना धन प्लान’ लेकर जियो फोन यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल और डेटा दोनों मिलेगा,इसके अलावा जियो नेटवर्क पर वॉयस कॉल हमेशा के लिए फ्री होगी।
जियो का यह फोन 22 भाषाओं को सपोर्ट करेगा।
इसके अलावा फोन में इंटरनेट टीथ्रिंग, वीडियो कॉलिंग और 4जी इंटरनेट स्पीड जैसे फीचर्स भी हैं। इस फोन में जियो टीवी और जियो सिनेमा देखा जा सकेगा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो लॉन्च होने के बाद मोबाइल इंटरनेट के इस्तेमाल में भारत ने अमेरिका और चीन को भी पीछे छोड़ दिया है!
मुकेश अंबानी ने बताया कि इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल छह महीने में 20 करोड़ जीबी से बढ़कर 120 करोड़ जीबी हो गया है !