भारतीय अब्दुल को महज पंचारपुत्र की निगाह से देखने वालो जरा इस से हटकर इस अफ्रीकी अब्दुल की ओर देखे कि दुनिया का सबसे पढ़ा लिखा शख्स कौन है?

मुंबई
संवाददाता

आज हम एक ऐसे अब्दुल से रूबरू करवाने जा रहे है,
भारतीय ‘अब्दुल’ को ‘पंचरपुत्र’ कहकर अपमानित करने वाले ‘अता-ए-बाबा’ गुफ़ापुत्रों/कन्याओं को एक अफ़्रीकी अब्दुल’ ने बड़ा ही माकूल और भरपूर जवाब दिया है।

दुनिया का सबसे पढ़ा-लिखा व्यक्ति कौन है? ये व्यक्ति अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप जैसे देशों से नही है, जहां दुनिया की बेहतरीन यूनिवर्सिटीज मौजूद है बल्कि ये व्यक्ति अफ्रीकी देश सिएरा लियोन से है। यहां के डॉ अब्दुल करीम बांगुरा को दुनिया का सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा व्यक्ति माना जाता है। डॉ.अब्दुल करीम लेखक, एकेडमिक एडमिनिस्ट्रेटर, रिसर्चर और साइंटिस्ट हैं. उनके पास कुल मिलाकर पांच विषयों में पीएचडी है।

अगर अब्दुल करीम के PHD डिग्री की बात करें, तो उनके पास पीएचडी इन पॉलिटिकल साइंस, पीएचडी इन डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स, पीएचडी इन लिंग्विस्टिक, पीएचडी इन कंप्यूटर साइंस और पीएचडी इन मैथमैटिक्स है।
इसके अलावा बीए इन इंटरनेशनल स्टडीज, एमए इन इंटरनेशनल अफेयर्स और एमएस इन लिंग्विस्टिक की डिग्री भी है।
अब्दुल करीम ने 35 किताबों और 250 स्कॉलर्ली आर्टिकल्स को लिखा या एडिट किया. वह कुल मिलाकर 18 भाषाओं को बोल सकते हैं।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT