शादी प्रोग्राम के बाद लौट रहे मुखिया पर चली तडा तड़ गोली पर किस्मत ने उसे बचा लिया वर्ना

पटना
संवाददाता

शादी से लौट रहे मुखिया पर पटना में चली गोली, बाल-बाल बचे, बाइक से आए थे बदमाश

PATNA : बिहार में अपराध इस कदर बढ़ चुका है कि आए दिन लोगों की हत्या और अपराधिक घटनाएं सामने आ रही है। राजधानी पटना से सटे बिक्रम थानाक्षेत्र में एक मुखिया के उपर अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने मुखिया एक ऊपर जमकर फायरिंग की गई है जहा इस घटना में मुखिया बाल बाल बच गए है।

मिली जानकारी के अनुसार बिक्रम प्रखण्ड के नगहर पंचायत के मुखिया अजीत कुमार वर्मा के ऊपर अज्ञात हमलावरों ने बिक्रम थानाक्षेत्र के गोविंदपुर गांव के पास बीते देर रात्रि जमकर फायरिंग किया है।जहा वो बाल बाल बच गया है।इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद बिक्रम पुलिस एवं पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित भी मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी लिया।

इधर मुखिया के कार के रूप गोली के भी कई निशान है। फिलहाल पुलिस ने कार को जब्त कर लिया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
वहीं मुखिया अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि बीते देर रात्रि 11.30 के आसपास एक शादी से लौट रहा था अपने कार से तब ही बिक्रम थानाक्षेत्र के डिहरी नहर रोड के गोविंदपुर गांव के पास बाइक सवार अपराधियो ने मेरे ऊपर कई राउंड फायरिंग किया जिसमे कार पर कई गोली के निशान भी है। हालाकि मैं बाल बाल बच गया हू जिसके बाद पुलिस को सूचना दिया है तब में बच पाया हू।

उक्त घटना को लेकर पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया की बिक्रम प्रखंड के मुखिया अजीत कुमार वर्मा के ऊपर बीते देर रात्रि कार पर फायरिंग हुई सूचना मिली है फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जा रही है।

संवाद; डी आलम

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT