ललिता मनी सरवैया बनी कपड़ा बैंक की जिला महिला बिग प्रभारी
छिंदवाड़ा
रिपोर्टर
ललिता मनी सरवैया कपड़ा बैंक की जिला महिला बिंग प्रभारी बनने से स्थानीय लोगों में खुशियों का आलम
छिंदवाड़ा- जिला में जमीनी स्तर पर लोगो की सेवा एवं मदद करने वाली संस्था कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन जो गरीब एवं जरूरतमन्द की निःशुल्क एवं निःस्वार्थ सेवा करते चली आ रही है। सेवा बने स्वभाव का अभियान घर-घर तक पहुचाने में महिलाओं एवं मातृशक्ति का विशेष योगदान होता है।
कपड़ा बैंक में विगत कुछ समय जिला महिला विंग प्रभारी का पद रिक्त था, जिसे भरने के लिए संस्था के संरक्षक सदस्य, शुभचिंतकों आदि से वर्चुअल सहमति ली गई ।
जिसमें संस्था संरक्षक डब्ल्यू ब्राउन, शमीम फिरोज थोबनी, जिलाध्यक्ष हेमलता महेश भावरकर, डॉक्टर सविता चौरे, स्वाति श्रीवास्तव, नीलू निर्मलकर, राजकुमारी जी, राशि जैन, शिव ऊइके, कल्पना ठाकुर, उर्मिला जी, अलका शुक्ला, अलकनंदा जी, कमलेश धेनुसेवक, रंजीता चौधरी, अंजलि सोनी, सुश्री दृष्टि, मनीष कुशवाहा, सोनू विनोद पाटिल, ओम बारसिया, कमलेश कौलारे, दीपू शर्मा, मोनू पवार, जिला प्रबंधक अधिकारी ममता बरसिया, द्वारा “ललिता मनी सरवैया” के नाम पर निर्विरोध सहमति प्राप्त हुई। इस प्रकार सभी की सहमति से ललित मनी सरवैया को महिला विंग जिला प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया । कपड़ा बैंक के सिद्धांतों के आधार पर आपसी सद्भभाव सेवा बने स्वभाव अनुरूप कार्य को संपादित कर पालन करेंगे।
साभार
श्याम कुमार कोलारे
सामाजिक कार्यकर्ता, छिंदवाड़ा
मो. 9893573770