ऐसे किया अंतर जिला बाइक चोर गैंग का भंडाफोड़ चोरी की9/मोटर साइकिल के साथ दो चोर धरे गए,जो रामपुरी चाकू भी इस्तेमाल करते थे
गोपालगंज से अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़:चोरी की 9 मोटरसाइकिल के साथ 2 चोर गिरफ्तार, रामपुरी चाकू व दो मोबाइल बरामद
गोपालगंज के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के विश्वभरपुर गांव से पुलिस ने दो मोटर साइकिल चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों के निशान देही पर पुलिस ने 9 चोरी के मोटरसाइकिल के अलावा चाकू और मोबाइल बरामद किया गया है।
गिरफ्तार चोरों की पहचान सीवान जिले के जीबी नगर थाना के हसन अलावल टोला निवासी रोहित यादव और बडहरिया थाना के तिलसंडी गांव निवासी चंदन कुमार यादव के रूप में की गई। पुलिस ने गिरफ्तार चोरों से पूछताछ कर मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड करते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अंतर जिला स्तर के बाइक चोर चोरी की बाइक को ठिकाने लगाने सीवान से ग्रामीण रास्तो से गोपालगंज आ रहे हैं। सूचना के बाद सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रांजल के नेतृत्व में बाइक चोर गिरोह की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई। जिसमें पुलिस के संयुक्त छापेमारी में सीवान जिले के जीबी नगर थाना के हसन अलावल टोला निवासी रोहित यादव और बडहरिया थाना के तिलसंडी गांव निवासी चंदन कुमार यादव को टीम ने दबोच लिया।
इस कांड में उनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने 3 हीरो स्पलेंडर, 1 सुपर स्पलेंडर, 3 पैसन प्रो ,1 अपाची और एक पल्सर सहित नौ बाइक एक रामपुरी चाकू तथा दो मोबाइल बरामद कर लिया। बरामद सभी बाइक की चोरी सीवान के मुफ्फसिल असाव सराय ओपी महदेवा ओपी पंचरुखी तथा मांझा गढ़ से चोरी की गई है। पुलिस चोरों के निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के छापेमारी कर रही है। दोनों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
संवाद=डी आलम