इनके स्वास्थ्य को लेकर बरकरार है संशय ऐसे में क्या छिपाना चाहता है इसराइल?

नेतन्याहू के स्वास्थ्य को लेकर संशय बरक़रार
आख़िर क्या छिपा रहा है इस्राईल?

Jul २४, २०२३ ११:४८ Asia/Kolkata

नेतन्याहू के स्वास्थ्य को लेकर संशय बरक़रार, आख़िर क्या छिपा रहा है इस्राईल?
अवैध आतंकी ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के स्वास्थ्य को लेकर अब इस्राईल के भीतर तरह-तरह की अटकलें शुरू हो गई हैं। ऐसे में यह सूचना भी सामने आ रही है कि ज़ायोनी प्रधानमंत्री ने विवादित ‘न्यायिक सुधार’ विधेयक पर वोटिंग से पहले पेसमेकर ट्रांसप्लांट ऑपरेशन कराया है। बीते दिनों गर्मी के चलते चक्कर आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद अब उनका यह ऑपरेशन हुआ है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्राईल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर जहां विश्व मीडिया और स्वयं ज़ायोनी मीडिया में तरह-तरह की ख़बरें सामने आ रही हैं वहीं यह भी सूचना मिली है कि इस्राईल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू का रविवार को सफल पेसमेकर ट्रांसप्लांट ऑपरेशन हुआ है। यह ऑपरेशन ऐसे समय में हुआ है,

जब इस अवैध शासन में विवादास्पद ‘न्यायिक सुधार’ विधेयक पर कनेसेट में अगले कुछ दिनों में मतदान होने वाला है। पिछले सप्ताह 73 वर्षीय नेतन्याहू को गलील सागर की यात्रा के दौरान भीषण गर्मी में कई घंटे तक धूप में रहने के चलते चक्कर आने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान उनकी हृदयगति पर एक उपकरण की मदद से नज़र रखी गई।

नेतन्याहू का पेसमेकर ट्रांसप्लांट ऑपरेशन रविवार तड़के एक मेडिकल सेंटर में हुआ। उनके कार्यालय ने बताया है कि ऑपरेशन सफल रहा और नेतन्याहू अच्छा महसूस कर रहे हैं तथा उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाने की उम्मीद है।

संवाद:मो अफजल इलाहाबाद

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT