खता सायबर थाना की थी, जिसकी वजह से दूसरे के खाते में चली गई राशि, किंतु तुरंत ही 3 घंटे मै इसें कराया वापस क्या है पूरा मामला जाने
साइबर थाना के द्वारा गलती से दुसरे खाते में गए राशि को 03 घंटे में वापस कराया गया
।दिनांक विगत 27.07.23 को साइबर थाना गोपालगंज में आवेदक नगीना प्रसाद पे० दशरथ साह सा० रूपछाप थाना विशंभरपुर का आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि उन्होने UPI के माध्यम से 10,000 रुपए भेजा लेकिन एक नंबर गलत दर्ज होने के कारण वह पैसा किसी और के खाते में चला गया।
साइबर थाने की पुलिस के द्वारा तकनीकी सहायता के माध्यम से त्वरित कार्रवाई को अंजाम देते हुए निकासी किए गये अकाउंट को आवेदन प्राप्त होने के महज 03 घंटे में ही आवेदक के खाते में वापस करवाया गया।
वापस कराई गई राशि:- केवल 10,000 रुपए बताई जाती हैं
टीम में शामिल सदस्य:
1. श्री प्रांजल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर सह थानाध्यक्ष साइबर थाना 2. पु०नि० विजय कुमार सिंह, साइबर थाना 3. पु०अ०नि० डॉ० मनोज कुमार, साइबर थाना 4. परि०पु०अ०नि० कलश कुमार, साइबर थाना 5. परि०पु०अ०नि० जितेश कुमार, साइबर थाना 6. परि०पु०अ०नि० मनीष कुमार, साइबर थाना 7. परि०पु०अ०नि० विवके कुमार पटेल, साइबर थाना 8 प्रोग्रामर मनीष कुमार, साइबर थाना 9 म0सि0 / 110 सुजाता कुमारी, साइबर थाना 10 अरबिंद कुमार चौरसिया, डाटा ईन्ट्री आपरेटर, साइबर थाना 11. अमित कुमार गुप्ता, डाटा इन्ट्री आपरेटर, साइबर थाना
12. चौ0 3/3 कुलभुषण कुमार यादव, साइबर थाना।
संवाददाता; डी आलम
एमडी न्यूज टीम