स्थानीय पुलिस की मिलीभगत में बेखौफ और धड़ल्ले से चल रहा है ऑन लाइन लॉटरी की आड़ में मटका जूए का गोरख धंधा
एमडी डिजिटल न्यूज चैनल और प्रिंट मीडिया
एडमिन
महत्मा फूले पुलिस की मिलीभगत में बेखौफ और
धड़ल्ले से चल रहा ऑनलाइन लॉटरी की आड़ में मटका जुआ।पुलिस नाकाम
माननीय उच्च न्यायालय तथा राज्य प्रशासन के द्वारा दिए गए आदेशों को ठेंगा दिखा कर महात्मा फुले पुलिस थाने के अंतर्गत कई जगह ऑन लाइन लॉटरी की आड़ में जुआ माफियाओं ने धड़ल्ले से और बेखौफ मटका जूए के गोरख धंधे को अंजाम दिया है।
प्राप्त सूत्रों से मिली पुख्ता जानकारी के मुताबिक कल्याण रेलवे स्टेशन पश्चिम , पोस्ट ऑफिस के सामने स्टेशन रोड ,बोरगांवकर वाडी नामक गली में अंसारी बिरयानी सेंटर के बाजू में सुयश प्लाजा के ग्राउंड फ्लोर पर ऑन लाइन लॉटरी की चार पांच दुकान मौजूद है। जहां ऑन लाइन लॉटरी गेम की आड़ में , मटका जुआ माफिया द्वारा सुबह से लेकर रात दस बजे तक तरह तरह के मटका जूए का गोरख धंधा जोरों शोरों से चल रहा है।
इस को लेकर ऐसा बताया जाता है कि इस गोरख धंधे में मिलनेवाले काली कमाई का आधा हिस्सा स्थानीय पुलिस थाने के जिम्मेदार पुलिस कर्मियों समेत उच्च स्तरीय पुलिस तक हर माह लुटाया जाता है। पुलिस को इस से बिना कुछ मेहनत के आसानी से मिल रही काली कमाई के चलते स्थानीय पुलिस ऐसे अवैध गोरख धंधे के खिलाफ कार्रवाई तो क्या इसे देख कर भी खामोश और अनजान है।
शिकायतकर्ताओका कहना है कि इस के खिलाफ कई बार शिकायत करने पर भी स्थानीय पुलिस द्वारा हमेशा अनसुनी कर इस धंधे को संरक्षण देते हुए इसे फलने और फूलने का अवसर दिया जा रहा है। माफिया ओ को पुलिस द्वारा मिल रहे खासे संरक्षण की वजह से जुआ माफियाओ के दिन ब दिन हौसले बुलन्द होते जा रहे है वह चांदी काट रहे है। शिकायतकर्ताओं को हाथ पांव तोड़ने तथा खंडनी जैसे केस में फसाने की धमकी दी जाती है।
शिकायतकर्ताओं को अक्सर धमकाया जाता है।जबकि पुलिस की मिलीभगत में यहां बिना रोक टोक धड़ल्ले से और बेखौफ चल रहे ऐसे गोरख धंधे की वजह से इस गली में और आस पास के इलाके में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। चोर उचक्के नशेड़ियों और मवाली लोगों का आना जाना लगा रहता है।ऐसे में चोरिया लूटमार,डाकाजनी, सेंधमारी, चैन स्नेचिंग और मारामारी, मार्केट में खरीद फरोख्त करने आने जाने वाली लड़कियां और महिलाओं को छेड़खानी जैसी वारदातों का सामना करना पड़ता रहता है। ऐसी शिकायते हमारी मीडिया न्यूज चैनल और प्रिंट मीडिया को प्राप्त हुई है।
नजदीकी कल्याण रेलवे स्टेशन मौजूद होने के कारण ऐसे गोरख धंधे के चलने से
उधर मजदूर गरीब लोगों का एक बड़ा तबका लालच की चक्कर मै इस जूए में अक्सर अपनी मेहनत और खून पसीने की तनख्वाह आए दिन बरबाद करने पर तुला रहता है। तो उधर उनका परिवार भूखों मरने पर मजबूर है। लेकिन इस से लॉटरी जुआ माफिया और रिश्वतखोर पुलिस को कोई फर्क नही पड़ता।
लिहाजा जिम्मेदार पुलिस प्रशासन और राज्यप्रशासन के आला अधिकारीयो से हमारी अपील है कि ऐसे लूटमारी के अवैध गोरख धंधे तुरंत बंद किए जाए। क्षेत्र को सा