राखी बंधन के पावन पर्व पर भाई ने चांद पर दो एकड़ जमीन खरीदी अपनी लाडली बहनों के नाम और दिया अनोखा तोहफा

यूपी

एमडी डिजिटल न्यूज चैनल और प्रिंट मीडिया
ब्यूरो मोहमद अरशद यूपी

करौली: रक्षाबंधन पर भाई ने बहन को दिया अनोखा गिफ्ट, चांद पर 2 एकड़ जमीन खरीद कर दिया बड़ा तोहफा

करौली: करौली में एक भाई द्वारा अपनी दो बहनों को चांद पर जमीन खरीद कर गिफ्ट की है। यह भले ही अजीब लग रहा हो लेकिन करौली शहर में होली खिड़कियां निवासी तरुण अग्रवाल द्वारा अपनी बहन प्रियंका और सोनिया अग्रवाल को चांद पर ‘लेक आफ हैप्पीनेस’ के पास दो एकड़ जमीन खरीद कर रक्षाबंधन के अवसर पर गिफ्ट की है ।

करौली जिले का यह पहला मामला है जब किसी भाई ने अपनी बहनों को चांद पर दो एकड़ जमीन खरीद कर गिफ्ट की हो। तरुण अग्रवाल बीएससी नर्सिंग का छात्र है, जो जयपुर में रहकर बीएससी नर्सिंग की तैयारी कर रहा है। उसका परिवार करौली में ही रहता है. पिता व्यवसाय करते हैं।

डेढ़ माह पहले किया था आवेदन:

तरुण अग्रवाल द्वारा डेढ़ माह पहले ही अमेरिका में इंटरनेशनल लूनर लैंड अथॉरिटी में चांद पर जमीन खरीदने के लिए आवेदन किया था, जिसमें 24 वर्षीय तरुण अग्रवाल द्वारा रक्षाबंधन से पूर्व जमीन लेने की शर्त रखी गई थी। जिसके मुताबिक कंपनी द्वारा रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व ही चांद पर जमीन खरीदने का पंजीयन और नक्शा तरुण को उपलब्ध करा दिया गया। जिसके बाद रक्षाबंधन के दिन तरुण ने अपनी बहनों को रक्षाबंधन पर खास और अनोखा उपहार भेंट कर सबको चौंका दिया।

2 एकड़ जमीन खरीद कर दोनो बहने को की गिफ्ट:

भाई द्वारा चांद पर 2 एकड़ जमीन खरीद कर रक्षाबंधन पर बहनों को भेंट करने के बाद दोनो बहने काफी खुश है, बहनों का कहना है कि यह हमारे लिए खास और अनोखा उपहार है। चांद पर हम जाएं या ना जाएं लेकिन एक यादगार और अनोखा उपहार भाई ने हमें दिया है। जो हमारी जिंदगी भर हमे हमेशा याद रहेगा। हमें केवल इतना याद रहेगा कि चांद पर हमारी जमीन है।

परिवार के सभी लोग इस अनोखी उपहार से बेहद खुश हैं। बहन प्रियंका कहती है कि हमें नहीं मालूम कि हम कभी चांद पर जा पाएंगे और यह भी पता नहीं की चांद पर जीवन है या नहीं लेकिन भाई द्वारा दिए गए इस यादगार तोहफे को हम कभी भूल नहीं पाएंगे। पृथ्वी पर रहते हुए यह हमेशा याद रहेगा कि हमारी भी चांद पर जमीन है।

150 डॉलर खर्च कर खरीदी जमीन:

तरुण अग्रवाल ने बताया कि उसने अमेरिका स्थित इंटरनेशनल लूनर लैंड अथॉरिटी से 150 डॉलर में दो एकड़ जमीन चांद पर ली है. इसके कागज बहनों को आज रक्षाबंधन के विशेष अवसर पर उपहार स्वरूप भेंट किए हैं।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT