अब तो ऐसे शातिर चोर का पुलिस की हथकड़ी से बच पाना नामुमकिन ,मौला के दर पर चोरी करते हुए कैमरे हुआ कैद वीडियो हुआ वायरल
जौनपुर
एमडी डिजिटल न्यूज चैनल और प्रिंट मीडिया
विशेष संवाददाता
जौनपुर:सदर इमामबाड़े में मौला के दर से चोरी करते हुए एक शख्स हुआ कैमरे में कैद।। बताया जाता है कि जौनपुर नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर इमामबाड़ा में चोरी की नियत से एक शख्स ने जियारत के बहाने वहां बक्से में रखें पैसे को चुरा कर फरार हो गया। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
इस बारे में बताया जाता है कि सदर इमामबाड़े में रोजाना जियारत (दर्शन) करने के लिए सैकड़ो लोग आते हैं। इसी का फायदा उठाते हुए एक युवक ने बड़ी आसानी से वहां रौज़े के सामने रखें बक्से का ताला तोड़कर पैसा निकाल लिया और फरार हो गया ।यह पैसा इमामबाड़े में लोग बतौर हदिया (चंदा)इमामबाड़े के कार्यों के लिए छोड़ कर जाते है।
लेकिन इस चोर ने मौला इमाम हुसैन का दर भी नही छोड़ा और वहाँ रखे गुल्लक पर भी हाथ साफ कर दिया। फिलहाल लोग अब इस शख्स की तलाश करने में जुट गए है जो सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है। पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की जा रही है। जाहिर सी बात है CC TV फुटेज वायरल वीडियो के जरिए पुलिस ऐसे शातिर चोर को ढूंढने में कामयाब होने की संभावना जताई जा रही है।अब इस चोर का बच पाना होगा मुश्किल।
संवाद:सय्यद जमाल अख्तर