इस मोहतरमा द्वारा लाखों रुपए ऐठ ने का मामला सिद्ध होने के बाद भी जनजातीय कार्य विभागीय AC ने अबतक कोई कार्रवाई क्यों नही की?

जुन्नारदेव
एमडी डिजिटल न्यूज चैनल और प्रिंट मीडिया,संवाददाता एवं जिला ब्यूरो

घाना उमरी संकुल मे प्राचार्या नाजमीन खान द्वारा 20 लाख 90 हज़ार का फ़र्ज़ी आहरण सिद्ध होने पर जनजातीय कार्य विभाग के AC द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं

जुन्नारदेव। जुन्नारदेव विकाशखण्ड मे घानाउमरी संकुल की प्राचार्या द्वारा नाजमीन खान द्वारा संकुल की शालाओ के नवीनीकरण लिए स्विकृत राशि का 20 लाख 90 हज़ार का फ़र्ज़ी आहरण किया गया है जिसकी जांच हो चुकी है औए ये साबित हो चुका है कि नाजमीन खान द्वारा 20लाख 90 हज़ार का फ़र्ज़ी आहरण किया गया है।

गौर तलब हो कि हमारे एमडी न्यूज चैनल और प्रिंट मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार एवं जिला ब्यूरो द्वारा बारंबार उक्त मामला उजागर करने के बाद इस मामले पर जिम्मेदार सरकारी बाबुओं द्वारा इस के खिलाफ अबतक सख्ती से निपटने के और कोई खासे तवज्जो नहीं दिया यही वजह है कि छिंदवाड़ा जनजातीय कार्य विभाग के उच्च अधिकारी AC मरकाम द्वारा अभी तक नाजमीन खान पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं हो रही है?

सूत्र बताते है कि AC द्वारा जिला कलेक्टर महोदया के आदेश की अवहेलना की गई है जबकि ये सिद्ध हो चुका है कि नाजमीन खान द्वारा 20 लाख 90 हज़ार का फ़र्ज़ी आहरण किया गया है, या तो ये प्रतीत होता है कि फ़र्ज़ी आहरण की गई राशि को मिलबाटकर निकाला गया है। इसलिए अधिकारी कार्यवाही से डर रहे हैं।

जुन्नारदेव विकाशखण्ड के अंतर्गत आने वाला संकुल घाना उमरी मे BO लोखंडे द्वारा प्रयोगशाला में जिन शिक्षकों की नियुक्ति की गई है वो नियम विरुद्ध की गई है। जिसका प्रयोगशाला में शिक्षक रखने का कोई आदेश नहीं है। फिर भी घाना उमरी संकुल मे प्रयोगशाला में शिक्षकों को नियुक्त कर उनका वेतन जारी किया गया है और वेतन का आदेश BO लोखंडे द्वारा दिया गया है कि शासन द्वारा जारी आदेश का खुला उल्लंघन हैं।

जनजातीय कार्य विभाग के AC मरकाम से बात की गई बोले कारवाही चालू है?

संवाद;मनोज डोंगरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT