सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के ,8 लोगों की दर्दनाक मौत,से मचा हाहाकार
यूपी
संवाददाता एवं ब्यूरो
सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 8 लोगों की दर्दनाक मौत, 3 साल का मासूम घायल
वाराणसी= यूपी, वाराणसी जिले में बुधवार की सुबह हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 3 साल का एक मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
प्राप्त
खबर के मुताबिक बताया जाता है कि यह सड़क हादसा फूलपुर थाना क्षेत्र के कारखियाव गांव के पास हो गुजरा । जब एक एर्टिगा कार ट्रक से टकरा गई। हादसे की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। जानकारी मिली है कि सभी लोग पीलीभीत के निवासी थे।
बताया जाता है कि बुधवार सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के बाद सभी बनारस से जौनपुर जा रहे थे। तभी फूलपुर थाना के करखियाव के पास यह हादसा हो गया। इस मंजर को देख आसपास के इलाके में कोहराम मच गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक सड़क हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है। एक ही परिवार के 8 सदस्य इस दर्दनाक सड़क हादसे के अचानक ही शिकार हुए बड़ा दुखद मंजर है। लेकिन कुदरत के आगे किसकी क्या मजाल है जो ऐसे हादसों से किसी को बचाया जा सके। पुलिस सड़क दुर्घटना की जांच कर रही है।
संवाद;मो अरशद यूपी