इस ठाणे की पुलिस द्वारा की गई कठोर कार्रवाई की वजह से अवैध खनन माफियाओं के होश उड़ गए , मची खलबली

एमडी डिजिटल न्यूज चैनल
विशेष संवाददाता एवं जिला

अवैध खनन के खिलाफ प्रहार जारी.. भोजपुर पुलिस और खनन के संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्यवाही में अवैध बालू लदा 08 ट्रक जप्त एवं इसमें संलिप्त 02 बालू तस्कर गिरफ्तार।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक, भोजपुर एवं जिला पदाधिकारी, भोजपुर के संयुक्त निर्देशन में भोजपुर पुलिस तथा जिला प्रशासन के द्वारा अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है।

उक्त कार्रवाई के तहत दिनांक 03.10.2023 को 1. ईमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा चौक के पास से जिला खनन पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष ईमादपुर थाना तथा थाना के सशस्त्र बलों के साथ संयुक्त छापेमारी को अंजाम दिया गया है।

बताते चलें कि पुलिस कार्यवाही के दौरान 06 अवैध बालू लदा ट्रक, 2. सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के नोनाडीह मोड़ के पास से थानाध्यक्ष सिकरहट्टा थाना एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ की गई छापेमारी में कार्यवाही के दौरान 02 अवैध बालू लदा ट्रक एवं 3. अगिऑव बाजार थाना क्षेत्र के अगिऑव बाजार से थानाध्यक्ष अगिऑव बाजार थाना एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ की गई कार्रवाई में 01 अवैध बालू लदा ट्रक एवं इसमें संलिप्त 02 बालू तस्कर शामिल हैं।

कुल – 09 अवैध बालू लदा ट्रक जप्त एवं 02 बालू तस्कर को गिरफ्तार किया गया हैं। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही हैं। भोजपुर पुलिस के द्वारा ऐसी ही बालू के अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

> गिरफ्तारी:-
(i) कमलेश यादव, पे० विश्वनाथ यादव, सा०-गिरिधर बरॉव, थाना-सोनवर्षा ओ०पी, जिला-बक्सर। (ii) अखिलेश सिंह, पे०-गर्जन सिंह, सा०- कवई, थाना-दावत, जिला-रोहतास

संवाद=डी आलम शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT