युएनएफसी के अधिकारीक यूवा समूह योगों के सदस्य बने अमन कुमार

बड़ौत
एमडी डिजिटल न्यूज चैनल और प्रिंट मीडिया
संवाददाता

ट्यौढी के अमन कुमार के बारे में एक खास रिपोर्ट

कॉप 28 कांफ्रेंस के चर्चा बिंदुओं, प्राथमिकताओं और नीतियों पर अपनी राय देंगे अमन

चूज लाइफ पुस्तक के लेखक अमन कुमार बने यूएनएफसीसीसी योंगो के सदस्य

बड़ौत। ट्यौढी के सामाजिक कार्यकर्ता अमन कुमार को यूनाइटेड नेशन फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज (यूएनएफसीसीसी) के आधिकारिक युवा समूह योंगो की सदस्यता मिली है। योंगो के सदस्य के रूप में अमन, यूएनएफसीसीसी द्वारा आयोजित की जा रही कॉप 28 कांफ्रेंस के चर्चा बिंदुओं, प्राथमिकताओं और नीतियों पर अपनी राय देंगे।

गौरतलब है कि इस वर्ष कॉप 28 की अध्यक्षता यूएई कर रहा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 197 देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे और जलवायु परिवर्तन के लिए प्रभावी नीतियों पर चर्चा करेंगे।
वहीं अमन कुमार ने बताया कि वह वर्तमान में नेहरू युवा केन्द्र बागपत से जुड़े है और इग्नू से समाज कार्य विषय की पढ़ाई कर रहे है।

हाल ही में अमन ने पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली पर आधारित पुस्तक चूज लाइफ लॉन्च की और विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया। जिसके आधार पर उनके आवेदन को स्वीकार कर यूएनएफसीसीसी के आधिकारिक युवा समूह योंगो की सदस्यता दी गई है। वर्तमान में योंगो के साथ विश्वभर के दस हजार से अधिक पर्यावरणविद और लगभग एक हजार संगठन जुड़े है।

उल्लेखनीय है कि कॉप कांफ्रेंस के माध्यम से विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष, पर्यावरण मंत्री, नीति निर्माता और युवा प्रतिनिधि आदि एक मंच पर आकर वैश्विक स्तर पर जलवायु परिवर्तन के समाधान पर चर्चा करते है। ग्लासगो में आयोजित हुई 26वीं कॉप कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली यानी मिशन लाइफ की घोषणा की गई थी। जो आज देशभर में प्रमुखता से संचालित किया जा रहा है और वर्ष 2028 तक देश के 80 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी निकायों को प्रकृति इको फ्रेंडली बनाने की दिशा में योगदान दे रहा है।

एडमिन

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT