दूसरी लिस्ट जारी होते ही चंदला विधान सभा क्षेत्र में कांग्रेस के प्रति उनके ही खेमे में विद्रोह की लहर

संवाददाता

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023

बुंदेलखंड में जनता को किया नमन लिया जनसेवा का संकल्प, पुष्पेंद्र अहिरवार चंदला विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के होंगे उम्मीदवार: समर्थकों में जबरदस्त उत्साह, हजारों लोगों ने कांग्रेस, बसपा व भाजपा छोड़ समाजवादी पार्टी में हुए शामिल।

49.चंदला विधानसभा क्षेत्र से हरप्रसाद अनुरागी के नाम का ऐलान होते ही स्थानीय कांग्रेसियों में विद्रोह: कांग्रेस से टिकट की मांग कर रहे थे पुष्पेंद्र अहिरवार वर्ष 2018 में बसपा की टिकिट पर लड़ा था चुनाव

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा उम्मीदवारों की अपनी पहली दूसरी सूची जारी कर दी गई है। सूची जारी होते ही चंदला विधानसभा क्षेत्र में जबरदस्त विद्रोह पर पनपने लगा है l कई कांग्रेसी नेताओं के द्वारा त्यागपत्र सोफे जा रहे हैं, तो कई लोगों के द्वारा दूसरी पार्टी में जाने का विचार किया जा रहा है ।

छतरपुर जिले की चंदला विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस छोड़कर पुष्पेंद्र अहिरवार समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं, हजारों समर्थकों ने कांग्रेस, बसपा और भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए।
कांग्रेस के द्वारा घोषित उम्मीदवार हरप्रसाद अनुरागी के नाम का ऐलान होते ही सभी दावेदारों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया है।

पुष्पेंद्र अहिरवार के साथ क्षेत्रीय संघर्ष समिति जहां खुलकर के विरोध में उतर आई है तो वहीं हजारों समर्थकों ने एक साथ बगावत कर दी। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में पुष्पेंद्र अहिरवार ने चंदला विधानसभा क्षेत्र से बसपा की टिकिट लड़ा था। स्थानीय लोगों की मांग है कि समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी पुष्पेंद्र अहिरवार को ही विधानसभा का नेतृत्व करवाना है ताकि क्षेत्र का विकास हो सके।

साभार;पंकज पराशर छतरपुर

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT