दीपावली का पहला दिन सबके लिए कामयाबी का पहला कदम;राष्ट्रीय चित्रपट कामगार संगठन
मुंबई से विशेष संवाददाता
सय्यद जमाल अख्तर की एक
खास रिपोर्ट
ये तो सबको खासे पता है कि हर साल धूमधाम से मनाया जाने वाला दीपावली का त्योहार एक ऐसा त्योहार है जिसको लेकर जितनी तारीफ करे उतनी कम है।
दीपावली का पहला दिन अर्थात कामयाबी का पहला कदम है; राष्ट्रीय चित्रपट कामगार संगठन
9 नवंबर 2023
आज का दिन सब को खुशियाँ देने वाला दिन था
और इसके आगे भी हमारी ये संगठन खुशियाँ आप सबको देने का काम करती रहेगी।
बस आप सबका साथ चाहिए या सपोर्ट चाहिए।ऐसा मैडम संगीता पाटिल जी का मानना है। है साल की भांति अगर आप सबका साथ मिलता रहा जैसा इस साल में दीपाली के शुभ अवसर पराप सबका हमे साथ मिला है। तभी तो हमारा संगठन मजबूत बनेगा
आपके काम के लिए ही हम भरोसा करते हैं।
मैडम जी का कहना है कि आपके समर्थन के बिना हम कुछ भी नहीं है और आगे कुछ भी कार्य नही कर पाएंगे।आप सबके आशीर्वाद की वजह से
जैसे आज हमारी एकता दिखती है
आगे भी हम संगठन को सपोर्ट करते रहेंगे।
हमारी ये संगठन ने आपके सहयोग से छोटा सा पौधा लगाया है इसे बढ़ाने का काम हम सब मिल कर करेंगे।
राष्ट्रीय चित्रपट कामगार संघटना की अध्यक्ष वर्षा उसल गांवकर मैडम और संगीता पाटिल जी
आप सभी संघटन के मेंबरों को तन मन धन से अपना सहयोग देने वाले साथियों को इस वर्ष की दीपावली के पहले दिन की लाखो करोड़ों हार्दिक शुभकामनए ।
जय जय हिंद जय महाराष्ट्र।