नेपाली शख्स को पड़ी भारी मुर्गा पार्टी, इस इलाके में लाखों रुपए की फिरौती के लिए किया किडनैप

बिहार
विशेष
संवाददाता एवं ब्यूरो

नेपाल के नागरिक का बिहार में अपहरण, छह लाख की फिरौती मांगी; इस बहाने से बुलाया था

बिहार के सीतामढ़ी में अपराधियों ने मुर्गा पार्टी का बहाना बनाकर नेपाली नागरिक का किडनैप कर को दिया अंजाम। हालांकि पुलिस की तत्परता की वजह से अपहृत युवक सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस ने इस मामले में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

मुर्गा पार्टी के बहाने नेपाल से बुलाकर किया अपहरण

घटना को लेकर डीएसपी सदर रामकृष्ण का कहना है कि कुछ अपराधियों ने रंगदारी के लिए नेपाली युवक का अपहरण कर लिया था। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने मुर्गा पार्टी का बहाना बनाकर नेपाल से दो नेपाली भाइयों को सीतामढ़ी बुलाया। रात में खाने में मुर्गा बनाने की बात कहकर दीपेन्द्र थापा को बाहर ले जाने की योजना बनाई। फिर, मुर्गा लाने के लिए उसकी ही बाइक से एक बदमाश दीपेन्द्र थापा को अपने साथ ले गया और दूसरे भाई कृष्णा थापा को अन्य अपने पास बैठा लिया।

लगमा चौक पर पहुंचने के बाद दीपेन्द्र के साथ आए अपराधी ने बाइक रोक दी। फिर उसको वहीं रुकने के लिए कहकर उसकी बाइक और उसके पास रखे 50 हजार रुपये लेकर चला गया। दीपेन्द्र लगमा चौक पर उसका काफी देर तक इंतजार करता रहा, लेकिन उसके न आने पर वह पहले वाले स्थान पर पहुंच गया, जहां पर न तो उसका भाई मौजूद था और न ही वे सारे युवक ही थे।

पुलिस ने खोजबीन शुरू की

डीएसपी सदर रामकृष्ण ने बताया कि दीपेन्द्र वापस पहले वाले स्थान पर आया, लेकिन वहां न तो उसका भाई था और न ही अन्य कोई लोग। आसपास किसी के न मिलने के बाद दीपेन्द्र ने डुमरा थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष को पूरी घटना की खबर दी। इसके बाद पुलिस ने देर रात उसके बताए स्थानों पर खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

छह लाख रुपये की मांगी फिरौती

डीएसपी सदर रामकृष्ण का कहना है कि उसके बाद दूसरे दिन रविवार की सुबह बदमाशों ने कृष्णा थापा की गर्दन पर चाकू रखकर दीपेन्द्र को वीडियो कॉल किया। फिर उसके भाई की हत्या करने की धमकी देते हुए छह लाख रुपये फिरौती की मांग की। फिरौती की रकम न मिलने पर हत्या करने की भी बात कही। इसके बाद दीपेन्द्र ने अपराधियों के फोन कॉल की जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल

फिरौती के मामले की जानकारी मिलते ही डुमरा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने अपराधियों से दीपेन्द्र का बड़ा भाई बनकर फोन पर बातचीत की। अपराधी काफी देर तक उन्हें इधर से उधर घुमाते रहे। मामले की गंभीरता को देखते हुए डुमरा थानाध्यक्ष ने वरीय अधिकारियों को पूरी घटना की जानकारी दी। फिर वरीय अधिकारी के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। टीम ने मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर रविवार को शिवहर जिले के चमनपुर गांव में छापेमारी कर अपहृत नेपाली युवक कृष्णा थापा को बरामद कर लिया। साथ ही पुलिस ने छह अपहरणकर्ताओं को भी दबोच लिया। वहीं, डीएसपी ने बताया कि इस घटना में दो और लोग शामिल हैं, जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस गहनता से छापेमारी कर रही है। अब बाकी के अपराधीयो को पकड़ने में हर संभव प्रयासरत है। अपराधियों का बचना मुश्किल है।

संवाद

डी आलम शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT