ना खाऊंगा न खाने दूंगा , ,क्या बीजेपी द्वारा यहां करोड़ों का घोटाला किया गया है इस बारे के अब क्या कहेंगे साहब?
विशेष संवाददाता
विपक्ष के कई कार्यकर्ताओं पर घोटालेबाजी की निगाहे रखनी वाली मोदीजी,बीजेपी की सरकार ने ED की ताकत पर सबको परेशान करके छोड़ रखा है। लेकिन उनकी पार्टी में ED जैसी ताकतों का किसी घोटालेबाजों को कोई भी डर नही है,ना कोई कार्रवाई है। बल्कि बीजेपी वाले सब बेखौफ चल रहे है । इस तरह मोदी जी और बीजेपी सरकार का ये कैसा इंसाफ है? सवाल विपक्ष के सामने लाज़मी है।लेकिन मोदीजी के रहते बीजेपी के खिलाफ आवाज उठाने की आज तक किसी ने हिम्मत तक नही की है ।
बीजेपी सरकार को लेकर खबर फेल रही कि क्या कर्नाटक में भाजपा सरकार ने 40,000 करोड़ का घोटाला किया है? इस को लेकर
कर्नाटक में खुद भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल का कहना है कि अगर भाजपा ने मुझे पार्टी से निकाला तो मैं 40,000 करोड़ के कोरोना घोटाले का कच्चा चिट्ठा खोल दूंगा।
गौर तलब हो कि बसनगौड़ा पाटिल पूर्व केंद्रीय मंत्री, भाजपा की पार्लियामेंट्री बोर्ड के सदस्य और विधायक रह चुके हैं। उनका कहना है कि कर्नाटक में येदियुरप्पा सरकार ने मरते हुए लोगों को लूटा और 45 रुपये के मास्क का दाम 485 रुपये वसूला।
यानी जब देश की जनता जान की भीख मांग रही थी, तब भाजपा मरते हुए लोगों को लूटने में लगी थी।मात्र ऐसी सनसनीखेज खबर को लेकर
मीडिया से खबर गायब है। घोटाला सामने आने के बाद भाजपा गायब है। चुनाव से पहले विपक्ष पर छापा मारने वाली ईडी गायब है।
ना खाऊँगा, ना खाने दूँगा’ तो चुनावी जुमला था। वे ख़ुद खा रहे हैं। सहयोगी लुटेरों को भी खिला रहे हैं और सारे चोरों को पूरे जतन से बचा रहे हैं। फिरभि मोदीजी के गुण गाये जा रहे है।
संवाद;पिनाकी मोरे