यू रिपोर्ट से जुड़कर सक्षम बन सकेंगे युवा, जानिए क्या है खास
मीडिया डिटेक्शन | डिजिटल डेस्क
यू रिपोर्ट इंडिया एक डिजिटल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। जिसकी शुरुआत 2019 में यूनिसेफ इंडिया के द्वारा की गई थी। यह प्लेटफॉर्म युवाओं की आवाज को आगे बढ़ाने का काम करता है। इसमें 99 देशों के साथ 3 मिलियन से भी अधिक युवा जुड़े हुए हैं और सक्रिय रूप से कम कर रहे हैं। यह प्लेटफॉर्म हिंदी, English व अन्य कई भाषाओं में काम कर रहा है।
मैं हरीश राठौड़ ( नेशनल यू एंबेसडर) आदर्श ग्रामदानी गांव कबीर बस्ती जैसलमेर, राजस्थान का रहने वाला हूं । इस प्लेटफॉर्म में 2021 से काम कर रहा हूं जिसमें मैने जलवायु परिवर्तन, बाल संरक्षण, रोजगार, कौशल विकास, अंग्रेजी प्रशिक्षण, और fandoo जैसे अनेक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और बहुत कुछ सीखने को मिला । मुझे 2022 में मोस्ट वैल्युएबल यू रिपोर्टर अवार्ड भी दिया गया ।मुझे जून 2023 में यू रिपोर्ट इंडिया के ही प्रोग्राम ( सोशल मीडिया चैंपियन टीम ) में चुना गया जो 3 महीने का प्रोग्राम था जिसमे सोशल मीडिया के द्वारा युवाओं को कैसे जानकारी दी जाती है सम्पूर्ण जानकारी मिली।
यू रिपोर्ट इंडिया ने सितम्बर 2023 में पहली बार यू एंबेसडर प्रोग्राम को शुरू किया जिसमें पूरे भारत के 70 सक्रिय यू रिपोर्टस का चयन किया गया जिसमे मुझे भी नेशनल यू एंबेसडर के रूप में चुना गया। इसमें पूरे राजस्थान के 5 यू रिपोर्टस का चयन किया गया है। यह प्रोग्राम भी 3 महीने का है । इस प्रोग्राम में हमें बहुत कुछ सीखने की मिला जैसे डिजिटल एडवोकेसी , field work, website design, और इसमें बहुत सारे competitions भी करवाए गए।
मुझे यूनिसेफ इंडिया ऑफिस दिल्ली में सम्मानित भी किया गया । यह प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, फेसबुक, गूगल, यूट्यूब अलग अलग सोशल मीडिया पर काम कर रहा है । जिसमे आप जुड़ सकते है और इसके साथ यू रिपोर्ट इंडिया के व्हाट्सएप नंबर 9650414141 पर मैसेज करके आप जुड़ सकते हो ।