इस परिक्षेत्र में क्लीनअप मार्शल द्वारा होती है अक्सर अवैध वसूली

डोंबिवली
संवाददाता

क्लीनअप मार्शल की अवैध वसूली जोरो पे ।

प्रमोद कुमार

डोंबिवली : कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र डोंबिवली पश्चिम स्टेशन परिसर में क्लीनअप मार्शल द्वारा अवैध वसूली जोरो पे चालू है। यहां तक आम नागरिक को डरा धमका के बिसलेरी का भी पैसा मांगा जाता हैं, उनको छोड़ने के लिए बिसलेरी की मागा की जारी है ।

किसी पान की दुकान पर अगर खड़े होकर कोई मावा भी खा रहा है, तो कोई कचरा डस्टबिन में फेंक रहा है या नही ? वहां से कुछ दूर जाने के बाद बोल रहे है कचरा बाहर फेका है इसी बात को लेकर उनको परेशान कर रहे हैं। बोलते तुमने डस्टबिन में कचरा न डाला ही नही है ।

दुकान के सामने अगर कोई ऐसा कारता है तो उस समय उनके ऊपर कार्रवाई करनी चाहिए लेकिन कार्रवाई न करते हुए कुछ दूर जाने के बाद उनको ब्लैकमेलिंग करके उनसे अवैध वसूली की जा रही है। ऐसे कितने सारे कल्याण डोंबिवली स्थित के नागरिक परेशान चल रहे हैं। लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है।

महानगरपालिका के नाम पर इस तरह की अवैध वसूली करके नागरिकों में भय का माहौल बना दिया जा रहा है । ऐसे में सवाल है कि इनकी शिकायत
किस से की जाए? नागरिक इस बात को लेकर बेहद परेशान है। ऐसा ना हो आने वाले दिनों में नागरिको के साथ किसी भी प्रकार की कोई अनुचित घटना घटित होती है तो उसके जिम्मेदार महानगर पालिका प्रशासन ही होनी चाहिए। ऐसी नागरिकों को की मांग है ।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT