तीन बच्चों की अम्मा पर चढ़ा आशिकी का भूत, पति रहते दो दो आशिकों को पाल रखा था, लेकिन कुछ अरसे बाद कुछ ऐसा हो गुजरा कि एक का कर दिया कत्ल? मची सनसनी

खगड़िया

संवाददाता एवं ब्यूरो

तीन बच्चों की मां 2 युवकों से करती थी प्यार, फिर हुआ कुछ ऐसा की कर दी एक की हत्या

खगड़िया:बिहार के खगड़िया जिले से एक बड़ी खबर का भंडाफोड़ हो रहा है। जहां तीन बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर दूसरे प्रेमी की हत्या कर दी।

बता दें कि आशिक मिजाज महिला का दो लोगों से अफेयर चल रहा था। महिला ने एक प्रेमी के साथ मिलकर दूसरे प्रेमी की हत्या कर दी। महिला ने पहले, प्रेमी और उसके एक दोस्त के साथ मिलकर दूसरे प्रेमी को अगवा किया और फिर पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव को फाइव जी केबल पॉट में छुपा दिय। वहीं पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला उसके प्रेमी और हत्या में शामिल तीसरे शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। इस सनसनीखेज वाक्या के चलते पूरे इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है।चारो तरफ मची है सनसनी।

घटना जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के भरतखंड ओपी अंतर्गत थेभाय गांव का है। पुलिस पूरे मामले की फिलहाल जांच कर रही है। मृतक की पहचान मनोज शर्मा के रूप में हुई है। वहीं हत्या आरोपी की पहचान प्रेमिका पूजा देवी, उसका प्रेमी मिथुन शर्मा और उसके दोस्त अखिलेश दास के रूप में हुई है।

बता दें कि महिला का पति दूसरे राज्य में बढ़ई का काम करता था।घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक मनोज शर्मा का पूजा देवी से अवैध संबंध था. इसके अलावा मिथुन शर्मा के साथ भी महिला का अवैध संबंध चल रहा था। बताते है कि मिथुन शर्मा को महिला का मनोज शर्मा से संबंध पसंद नहीं था. उसने पूजा से मनोज से रिश्ता खत्म करने के लिए कहा. पूजा तो इसके लिए मान गई लेकिन मनोज दोनों के रास्ते से हटने को तैयार नहीं हुआ. इसके बाद दोनों ने साजिश करके मनोज शर्मा को घर के पास स्थित बगीचे में बुलाया और फिर उसे किडनैप कर लिया इसके बाद तीनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. बाद में पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मनोज शर्मा के शव को बरामद कर लिया. गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. तीनों आरोपियों के खिलाफ कांड संख्या- 12/2024 में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
संवाद:
डी आलम शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT