पैगंबर मुहम्मद साहब S AS ने खवातीनों की एक ऐसी सिफत बायान फरमाई है कि ये अच्छे खासे समझदार मर्दों की अकलें ले जाती है!

संवाददाता

नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने ख़वातीन की एक सिफ़त बयान फरमाई है कि ये अच्छे खासे समझदार मर्दों की अक्लें ले जाती हैं। (सहीह बुखारी: 304)

इसके माने में शारेहीन के मुत’अद्दिद अक़्वाल हैं:

मर्द पर औरत की तासीर और जज़्बाती नुफ़ूज़ इस कद्र ज़्यादा होता है कि जब औरत किसी काम की ठान ले तो मर्द से करवा ही गुज़रती है, भले सही हो या ग़लत। औरत के इश्क़ का फ़ित्ना इस कद्र शदीद है कि अच्छे ख़ासे समझदार मर्द की अक्ल मुत’अस्सिरा कर देता है, हत्ता की बसा औक़ात इस सबब से मर्द पागल हो जाता है।

औरत अपनी फ़रमाइशों, खिलाफ़-ए-अदब और ख़ाविंद से झगड़ों की वजह से उसको इतना गुस्सा दिला सकती है, जो उसकी अक्ल ले जाने के लिए काफ़ी होता है।
मर्द औरत के ख़ातिर ऐसे काम कर गुज़रता है जो अक्ल की कसौटी पर रखे जाएं तो पूरे न उतरे, मसलन तलब-ए-माश की दुश्वारियां और आख़िरत से ग़फ़लत की बेवकूफी।

(फ़त्ह अल बारी लि इब्न हजर: 9/138, अल मफातीह फी शरह अल मसाबीह: 1/100, इर्शाद अल सारी: 3/52)

संवाद: मोहमद अफजल इलाहाबाद

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT