हमारे हनुमान मंदिर और दमुआ के हर मंदिरों में बड़े धूमधाम से मनाया गया श्री रामलला विराजमान महोत्सव, श्रद्धालुओं की भारी भीड़

दमुआ

तकीम अहमद ज़िला ब्यूरो

श्री रामलला विराजमान महोत्सव
श्री हमारे हनुमान मंदिरऔर दमुआ के हर मंदिरों में हुआ कार्यक्रम.

दमुआ के मंदिरों में बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालु….

दमुआ में जगह जगह भंडारे ( प्रसाद)भोज में हजारों लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण

सनातनी धर्म अनुयायियों ने घरों में की सजावट जलाये दीप
आकर्षक आतिशबाजी से जगमगाया दमुआ। कोल वासरी।रामपुर।

भगवान श्रीराम की जन्म स्थली श्री अयोध्या धाम में दिव्य एवं भव्य श्रीराम मंदिर में भगवान श्री राम लला के विराजमान के पावन अवसर पर दमुआ /नंदन /कोलवासरी/रामपुर/ घोडावाड़ी /नगर भगवामय हो गया। प्रात:काल से ही नगर में श्री राम मंदिर में भक्तों की बड़ी संख्या में आवाजाही दिखी। कोल वासरी में बीते दिवस से प्रारंभ हुई श्री रामायणजी का अखंड पाठ का प्रातः 9 बजे । इसके उपरांत श्री राम के सहस्त्रनाम का पूजन अर्चन हवन व आरती की गई।

इस दौरान बड़ी संख्या में भगवान श्री राम के भक्तगण मंदिर में दिखाई दिए। इसके अतिरिक्त नगर के श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में भी विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त नगर सहित ग्राम अंचलो में भी हर ओर कार्यक्रमो का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण जन भी बड़े उत्साह से शामिल हुए।
यह समस्त आयोजन भंडारे (प्रसाद)व्यापारियों के तत्वावधान में कई जगह आयोजित किए गए थे। आयोजन में बड़ी संख्या में श्री रामजी के भक्तजनों का सहयोग रहा

हजारों भक्तजनों ने नगर भोज में किया प्रसाद ग्रहण

दमुआ में जगह जगह मंदिर समिति द्वारा विशाल नगर भोज का आयोजन किया गया, जिसमें
नगर के व्यापारीगण राजनीतिक नेतागण, ओर बुजुर्गो और ग्रामीण इलाकों सहित आसपास की जनता की उपस्थिति रही। यह भंडारा देर रात तक चलता रहा।

बताते चलें कि इस शुभ अवसर पर आकर्षक एवं भव्य आतिशबाजी से जगमगाया दमुआ, आम जनता ने दीप जलाकर मनाई दिवाली।
श्री रामलला के अयोध्या के दिव्य एवं भव्य मंदिर में विराजमान होने के उत्साह में शहर में देर शाम को भव्य एवं आकर्षक आतिशबाजी की गई, इसके अलावा आमजनों ने अपने प्रतिष्ठान व घरों में दीप प्रजावलित कर एवं सजावट कर दिवाली मनाई गई।
देर रात्रि तक आतिशबाजी से जगमगाता रहा समस्त दमुआ वाशरी रामपुर इलाका।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT