जानिए किस वजह से थाईलैंड में इस महिला को किया गया गिरफ्तार? मचा बवाल
विशेष
संवाददाता
ऐसा शौक जिस से कि खुली कार में शेर को बैठाकर घुमाया गया महिला हुई गिरफ़्तार:
कुछ लोगों को कुता,बिल्ली, बकरी या घोड़ा पालने का बड़ा शौक होता है।मगर थाईलैंड में पुलिस ने एक महिला को पालतू शेर को
कार से घुमाने के आरोप में गिरफ़्तार किया है।
इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है जिसमें बेंटली में एक शेर के गले में पट्टा है और वो सीट पर बैठा हुआ है।
थाईलैंड में शेर पालना गैर-कानूनी नहीं है लेकिन इसके लिए आधिकारिक तौर पर कानूनी प्रक्रिया हेतु रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होता है।
दरअसल शेर को श्रीलंका का एक व्यक्ति कार से घुमा रहा था लेकिन वो व्यक्ति देश छोड़कर जा चुका है, जिसके बाद पुलिस ने उसकी दोस्त स्वांगजीत कोसोंगनर्न को गिरफ़्तार कर लिया।
अधिकारियों ने बताया कि थाईलैंड में 224 शेरों को कानूनी तौर पर लोगों ने पाल रखा है। इस शौक की वजह से महिला को महज गिरफ्तार किया गया है ये भी घटना सोचनीय और मजाक बनके रह गया है।
संवाद एम आर खान