अगर जमीन फरोख्त का कागज मुझे दिखा सकोगे तो मैं राजनीति को त्याग कर जंगल में चला जाऊंगा:हेमंत सोरेन

झारखंड

विशेष संवाददाता एवं ब्यूरो

विश्वास मत के दौरान झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बहुत ही संतुलित एवं भावनात्मक बयान दिया

हेमंत सोरेन ने कहा कि यदि जमीन खरीद का काग़ज़ मुझे दिखा देंगे तो मैं राजनीति छोड़कर जंगल में चला जाऊंगा। हेमंत सोरेन ने कहा कि मेरी गिरफ्तारी में झारखण्ड के राज्यपाल की सहभागिता थी। मुझे ईडी के अफसरों के साथ राजभवन इस्तीफा देने ले जाया गया और फिर वे वहीं से मुझे अपने साथ लेकर चले गए।

मेरे दिल्ली प्रवास एवं वहां से झारखंड लौटने के बीच के दो दिनों में झारखंड के राज्यपाल ने जैसी प्रशासनिक सक्रियता दिखाई उससे स्पष्ट है कि सबकुछ दिल्ली में लिखे गए स्क्रिप्ट के अनुसार किया जा रहा था। राज्य में राजनीतिक अराजकता पैदा कर जेएमएम के विधायकों को तोड़ने की कोशिश की गई। लेकिन आदिवासी समाज ने इन्हें पहचान लिया और साजिश विफल हो गई !

भाजपा के ऑपरेशन लोटस इन झारखंड से जेएमएम को राजनीतिक फायदा ही हुआ है।

मोदी, अमित शाह एवं झारखंड के राज्यपाल ने मिलकर हेमंत सोरेन को देश के सबसे बड़े संघर्षशील आदिवासी नेता के रूप में स्थापित कर दिया है। जबकि
झारखंड में अमित शाह का दाव उल्टा पड़ गया।

झारखंड में देश के संविधान एवं संघीय व्यवस्था की बड़ी अर्थात शर्मनाक हार हुई है। यदि भाजपा इसी तरह की राजनीति बंद नहीं करेगी तो आदिवासी देश की मुख्यधारा से अलग-थलग हो जायेंगे और देश को इसका दुष्परिणाम भुगतान होगा।

संवाद: पिनाकी मोरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT