एस डी एम परसिया ने लिया ऐसा एक्शन कि कोयला माफियाओं की टूटी कमर, अब तो बंद होगा अवैध कोयला उत्खनन का गोरख धंधा
दमुआ, जुन्नारदेव, गुढ़ी अंबाडा
संवाददाता एवं जिला ब्यूरो
एस.डी.एम.परासिया द्वारा उठाया गया ठोस कदम कोयला माफियाओं की तोड़ी कमर बंद होगा कोयला छोरी घटना स्थल का किया निरीक्षण
दमुआ ,जुन्नारदेव , गुढ़ी अम्बाङा :- एस.डी. एम. परासिया के आदेश के बाद मोहन कॉलरी धांऊ क्षेत्र में जो कोयला के अवैध उत्खनन का व्यवसाय के बंद होने से माफिया सहित्य सहयोगी जन एवं एक विभाग को भारी नुकसान होगा।
सनद रहे कि कान्हान क्षेत्र के उप क्षेत्र अंम्बाडा़ की मोहन कॉलरी धांऊ क्षेत्र में पिछले काफी समय से सुरंग के अंदर जा कोयला निकाला जा रहा था। जिसे बाद में अंम्बाडा़ सहित गुढ़ी नजरपुर जमकुंडा और उमरेठ क्षेत्र के आगे चल रहे अवैध इट भट्टो में कोयला पहुंचाया जा रहा था ।क्षेत्र में चल रहे कोयला निकाले जाने पर क्षेत्र के पत्रकार बंधुओ ने न सिर्फ आवाज उठाई अपितु समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशित कर परासिया एसडीएम का ध्यान आत्कृष्ट कराया क्षेत्र में तत्वों द्वारा जो कोयले का अवैध उत्खनन कार्य कर रहे इस बात की जानकारी जब एस डी एम परासिया को लगी तो उन्होंने तत्काल बंद करने के निर्देश दिए एवं डब्ल्यू सी एल से ले वन विभाग एवं जुन्नारदेव एस डी ओ पी से बात की एवं सुरंग की पुराई का निर्देश दिए।
अधिकारी पहुंचे स्थल
परासिया एस डी एम के आदेश के बाद पुलिस वन विभाग एवं डब्ल्यू सी एल के अधिकारी सुरंग स्थल पर पहुंच खतरनाक स्थिति को देख तत्काल पूराव करने का निर्णय ले लिया। ताकि काम बंद हो सके इससे भविष्य में होने वाली जनहानि नहीं होगी।
परासिया एस डी एम पुष्पेंद्र निगम के निर्देश के बाद अब मोहरा का पुराव हो जाएगा इस बात के लिए क्षेत्र के पत्रकार बंधुओ ने परासिया एस डी एम को धन्यवाद दे आभार माना।
कोयला माफिया का क्या उन्हें तो किसी भी तरह से रुपया कमांना है, चाहे भले किसी की जान चली जाए या कुछ भी खतरनाक वारदात घटित हो जाए,इन्हे इस की कोई परवाह नही। ऐसे हालात में कुछ समय पूर्व में भी मुरम रेत एवं कोयला निकालने पर लगभग पांच लोगों की मौत हो चुकी है ,क्षेत्र के सैकड़ो लोग मात्र थोड़े से रूपयो की लालच में सुरंग के अंदर जा रहे हैं, इस दौरान जहरीली गैस निकल जाए या चट्टान धसक जाए कितने लोग असमायिक मौत के मुंह में समा जाएंगे क्षेत्रीय जन बेहद प्रसन्न है, कि समय रहते कदम उठा लिया गया अब जनहानि नहीं होगी। ये एक एसडीएम का अच्छा और तारीफे काबिल पहलु है।
मनोज डोंगरे -जिला ब्यूरो