अपनी औलादों को भारत छोड़कर विदेशों में पढ़ाने की होड़ लगी है बीजेपी और आरएसएस के नेताओं में

विशेष
संवाददाता, एवं ब्यूरो

पिनाकी मोरे

भाजपा/आरएसएस के नेता अपने बच्चों को आधुनिक शिक्षा देनें के लिये करोंडों रुपया खर्च कर विदेश के यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिये भेज रहें हैं, और देश के विश्विद्यालयों को नष्ट करने में लगे हैं। अपने बच्चों का भविष्य सवारा रहें हैं और सत्ता में बने रहने के लिये बाक़ी देश के आमजन के बच्चों को धार्मिक उन्माद फ़ैलाने के काम पर लगाया जा रहा हैं।

शिवराज सिंह चौहान के बेटा अमेरिका की University of Pennsylvania पढ़ाई किया।
राजनाथ का बेटा ब्रिटेन की Leeds University से पढ़ाई किया।
पीयूष गोयल के बेटे और बेटी अमेरिका के Harvard University पढ़ाई कर रहे हैं।
रविशंकर प्रसाद का बेटा न्यूयॉर्क के Cornell University वकालत कर रहा है।

निर्मला सीतारमण की बेटी अमेरिका के North West University पढ़ाई किया। प्रकाश जावडेकर के बेटे ने अमेरिका के Boston University से पीएचडी किया हैं।
एस जयशंकर का बेटा अमेरिका के Georgetown University और बेटी Denison University से पढ़ाई किया।
ज्योतिरादित्य सिंधिया का बेटा अमेरिका के Yale University से पढ़ाई किया।

यूंही नही बात यहां खत्म नहीं होती

हर्षवर्धन का बेटा ऑस्ट्रेलिया के University of Melbourne से पढ़ाई किया।
जितेन्द्र सिंह के बेटे ने ब्रिटेन के Oxford से डिग्री लिया।
हरदीप पुरी की बेटी ने ब्रिटेन की University of London से पढ़ाई किया। गजेन्द्र सिंह शेखावत की बेटी ने ब्रिटेन के Oxford University से पढ़ाई किया।
और
निशिकांत दुबे का बेटा लंदन में पढ़ाई पूरी करने के बाद वहीं बैंक में नौकरी कर रहा हैं।
गरीबों के बच्चों के लिए इतना धन कहां जो विदेशों में अपने बच्चों की ऐसी पढ़ाई कर सके? ये खास सोचने समझने की बात है।

साभार
santosh yadav phd

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT