लगातार एक सप्ताह तक चलने वाले भंडारे की यहां मची है धूम ,15वर्षों से निरंतर चल रहा ये भंडारा, जिसमे एक साथ हजारों भुक्तभोगियों को किया जाता है भोजन
जुन्नारदेव
संवाददाता
विशाला जुन्नारदेव
में एक सप्ताह तक चलने वाला भंडारा हो गया शुरू
कमल मदन स्वयं कराते हैं भंडारा महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित होता है भंडारा।
पिछले 15 वर्षों से निरंतर हो रहा है भंडारा
70 से 75 हजार भक्त भंडारे में करेंगे भोजन।
जुन्नारदेव जुन्नारदेव विशाला में पूरे एक सप्ताह चलने वाला विशाल भंडारा शुरू हो गया है। ,यह भंडारा 2 मार्च से 9 मार्च तक पूरे 24 घंटे चलेगा। यह भंडारा स्वयं शिव भक्त कमल मदान के द्वारा आयोजित किया जाता है , उक्त भंडारा महाशिवरात्रि पर्व पर होता है।
बताते चलें कि उक्त भंडारा पिछले 15 वर्ष से निरंतर चल रहा है ,भंडारे का यह 16 वा वर्ष है इस बार भी भंडारे में लगभग 70 से 75 हजार तक भक्त उपस्थित हो भोजन प्रसाद ग्रहण करेंगे ,आयोजन कर्ता कमल मदान एवं मित्र मंडली भंडारे में पूरे समय सजग एवं चौकस रह लोगों को भोजन कराएंगे सनद रहे कि महाशिवरात्री पर्व पर विशाला जुन्नारदेव का महत्व बहुत अधिक बढ़ जाता है।
इस विशाला जुन्नारदेव को पहली पायरी के नाम से भी जाना जाता है, लोगों का ऐसा मानना है कि जो भक्त यहां पूजा पाठ नहीं करते एवं सीधे महादेव पहुंच पूजा पाठ करते हैं तो उन्हें उतना पुण्य नहीं मिलता जितना मिलना चाहिए। जो भक्त इस महाशिवरात्री पर्व पर महादेव जी की पूजन पाठ करने की इच्छा रखते हैं, उन्हें यहां रुक पूजा पाठ करना ही पड़ता है, इस बात के चलते इस पर्व पर प्रतिदिन पूरे समय हजारों भक्त यहां उपस्थित रहते हैं।
गौर तलब हो कि,इस शिवरात्रि पर्व पर छिंदवाड़ा के अलावा आस-पास के जिले एवं खास तौर पर महाराष्ट्र (नागपुर) क्षेत्र से भी बड़े पैमाने पर यहां भक्तजन आते हैं एवं विशाला जुन्नारदेव में भगवान शिव की पूजा अर्चना कर आगे महादेव जाने रवाना हो जाते हैं।इस पर्व के समय पर स्थानीय सहित दूर दराज एवं बाहरी जिले और दूसरे प्रदेशों से भक्त महादेव जाने आते हैं जो आने-जाने की बात हो भक्त यहां रुकते ही है, चाहे थके हो या भूख लग गई दोनों परिस्थिति में भक्तजन जहां रुक चल रहे भंडारे में जा भोजन प्रसाद ग्रहण करते हैं।
सूत्रों के मुताबिक पिछले 15 वर्षों के अनुसार इस वर्ष भी सर्वप्रथम भगवान शिव भोले बाबा माता पार्वती पुत्र गणेश जी की विशाल काय मूर्ति का पूरे विधि विधान के साथ स्थापना की पूजा पाठ कर आरती की गई इसके पश्चात भंडारा शुरू किया गया। स्थानीय से लेकर दूर दराज एवं बाहरी जिले एवं प्रदेश से प्रतिदिन हजारों भक्तजन जब आना-जाना करते हैं, तो यहां रुक कर आराम करते हैं। जिसमें हजारों भक्त आने-जाने में भूख लग जाती है जिसके चलते भंडारे में पहुंच जाते हैं एवं भोजन प्रसाद ग्रहण करते है।
महाशिवरात्री पर विशाला जुन्नारदेव में भारी भीड़ रहती इस बात के चलते आयोजन कर्ता कमल मदान सहित मित्र मंडली सर्व श्री बी.के. एस. परिहार, रिंकू बेदी ,गट्टू मिरानी,
नितेश राजपूत ,अनिल अग्रवाल, वैभव जोशी, वेद शर्मा, अमित चौकसे ,काव्य मदान, आशीष काम्बले, दिपेश जैन, विशेष चौरसिया, केतन मदान एवं सुभाष अग्रवाल, एवं अमरुद्दीन भाई, ए टाइप गुढ़ी से रणजीत सिंह रघुवंशी , राम डेहरिया, सरवन लाल भारती पत्रकार ये सभी पूरे समय एवं चौकस रहते हैं , ताकि भक्त जनों को भोजन ग्रहण करने में किसी प्रकार की और असुविधा न हो।
साभार;
मंनोज डोंगरे – जिला ब्यूरो