दुर्घटना संभावित इलाके में पुलिस हुई सतर्क श्री महादेव मेला में पुलिस द्वारा वाहनों की गहनता से हो रही चेकिंग और वहां चालकों को दी जा रही नसीहत

तकीम अहमद ज़िला ब्यूरो

श्री महादेव मेला 2024 मे जुन्नारदेव पुलिस द्वारा गाड़ियों की जांच कर चालक को समझाइश दी जा रहीं

दुर्घटना संभावित क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता

ग्राम गोरखघाट में पुलिस का विशेष चेकिंग अभियान
चालक का परीक्षण एवं वाहन की चेकिंग कर दी हिदायत

जुन्नारदेव-
सतपुड़ा की सुरम्य वादियों में इन दिनों श्री महादेव मेले की धूम है। इस अंचल का ख्याति प्राप्त इस महादेव मेले में महाराष्ट्र-विदर्भ सहित समीपवर्ती जिले के लाखों भक्तगण जुन्नारदेव के पहली पायरी से होते हुए चौरागढ़ के शिखर पर भगवान शंकर की पूजन अर्चन हेतु जा पहुंचते हैं।

पहली पायरी से ग्राम भूराभगत (सांगाखेड़ा) जाने के इस लगभग 30 किलोमीटर का दुर्गम लंबा रास्ता है। इस कठिन घाटी मार्ग पर दुर्घटना के कई संभावित क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं। बीते वर्षों की दुर्घटनाओं से सबक लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के विशेष निर्देश पर एसडीओपी केके अवस्थी के मार्गदर्शन में नगर निरीक्षक राकेश सिंह बघेल के द्वारा एक विशेष अभियान चलाकर दुर्घटना की संभावित घटनाओं को रोकने का प्रयास किया जा रहा है।

इसी कड़ी में जुन्नारदेव नगर निरीक्षक राकेश सिंह बघेल के द्वारा एकदल का गठन कर गोरखघाट-सातघघरी के संगम स्थल पर विशेष अभियान चलाया गया। यहां आ रहे वाहनों के चालको का ब्रीथएनालाइजर से नशा परीक्षण एवं वाहनों की चेकिंग की गई। यहां वाहन चालकों को पुलिस के द्वारा इस मार्ग पर निर्धारित गति के भीतर ही अपने वाहनों का परिचालन करने के भी निर्देश दिए जा रहे हैं।

बताते चलें कि इससे इस क्षेत्र में होने वाली संभावित दुर्घटनाओं को रोकने में काफी सहायता मिल सकेगी। जुन्नारदेव पुलिस के द्वारा इस महादेव मेला के दुर्गम मार्ग पर लगातार नजर रखते हुए यथा संभव दुर्घटना को रोके जाने के प्रयास किया जा रहे हैं। आगामी 8 मार्च 2024 को महाशिवरात्रि तक पुलिस का यह अभियान सतत जारी रहेगा।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT