दबंगों ने फल विक्रेता को भी नही बख्शा, जबरन गोली मारकर लूट लिए डेढ़ लाख और हुए फरार
पूर्णिया
विशेष संवाददाता एवं
पूर्णिया में फल व्यवसायी को गोली मारकर लूट लिए डेढ लाख, ईटीवी भारत से बतायी आपबीती
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में बेलगाम अपराधियों ने दिनदहाड़े एक फल व्यवसायी को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।घटना सदर थाना कइलाके के खुश्कीबाग ओवर ब्रिज के नजदीक की बताई जाती है जहां अपराधियों ने गोली चलाकर व्यवसायी से डेढ लाख रुपये लूट लिये।विरोध करने पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है।
पूर्णिया में व्यवसायी से लूट:
घायल फल व्यवसायी की पहचान सदर थाना इलाके के नागेश्वर नगर के 24 वर्षीय मोहम्मद इरफान के रूप में की गई है। बताया जाता है कि वह अपने फल मंडी से गुलाब बाग बैंक पैसा जमा करने जा रहा था. अपराधी की पहचान कर ली है। जिसका नाम राहुल और निकेश है जो दोनों सगे भाई हैं। घायल इरफान का इलाज पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
पीड़ित से पुलिस ने बयान दर्ज किया है. दोनों अपराधियों का पुराना इतिहास रहा है।
पुलिस उनकी गिरफ्तारी की तलाश में जुट गई है। दोनों को जल्द ही दबोचा जाएगा।
राजीव कुमार लाल, सदर थाना प्रभारी ने बताया कि
गुलाबबाग बैंक में जमा करने जा रहे थे रुपये: घायल फल व्यवसायी इरफान ने पुलिस को बताया कि वह डेढ़ लाख रुपए लेकर अपने घर नागेश्वर नगर से बाइक से सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग बैंक जा रहा था।. जैसे ही खुश्कीबाग ऑफर ब्रिज के समय पहुंचा था, तभी राहुल और निकेश उसपर पत्थर चलाने लगे।. यह देखकर इरफान ने बाइक रोक दी. बाइक रुकते ही राहुल और निकेश उसके पास पहुंचे और रुपये से भरा बैग छीनने लगे। इरफान ने जब जिसका विरोध किया तो उस पर गोली चला दी.
व्यवसायी के हाथ के अंगुली में लगी गोली:
व्यवसायी इरफान ने बताया कि गोली इसके हाथ की अंगुली में लगी है और वह वहीं पर गिर पड़ा. इसके बाद राहुल और निकेश रुपए से भरा बैग को लेकर फरार हो गये। घटना की जानकारी इरफान ने अपने भाई को दी। तब भाई ने घटनास्थल पर पहुंचकर इरफान को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज इलाज में भर्ती कराया।डेढ लाख रुपए लेकर गुलाबबाग बैंक जा रहा था। तभी राहुल और निकेश बैग छीनने लगे। जब इसका विरोध किया तो पिस्तौल से फायरिंग कर दी।. गोली हाथ के अंगुली में लगी और वे लोग रुपये से भरा बैग छीनकर फरार होने में कामयाब हो गये।
संवाद; डी आलम यह