मामला सीडीएस जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत को लेकर विशेष जांच रिपोर्ट देशवासियों के सामने अबतक सार्वजनिक क्यों नही?

विषेष संवाददाता एवं ब्यूरो

मामला सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मौत
दुर्घटना या हत्या?

इस घटना को3 बरस बीत चुके हैं देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु मामले की विसृत जांच रिपोर्ट देशवासियों के सामने क्यों नहीं प्रस्तुत की गई?

1) हेलिकॉप्टर के ब्लैक बॉक्स से क्या जानकारी हासिल हुई?
2) दुर्घटना मानवीय त्रुटि थी या फिर यांत्रिकी गड़बड़ी?
3) दुर्घटना में पड़ौसी देश चीन का तो हाथ नहीं था?या फिर उन्हें जज लोया की तरह मरवा दिया गया?
जनरल बिपिन रावत चीन के प्रति बेहद मुखर थे, वह साफ कहा करते थे देश का असली दुश्मन पाकिस्तान नहीं बल्कि चीन है। उनका ये बयान चीन से डरने वाले कुछ सत्ताधारी नेताओं को चुभता था।

गौर तलब कीजिए कि

जनरल बिपिन रावत “अग्निवीर” योजना के विरोध में भी थे। वे सेना में ठेका सैनिकों को नहीं बल्कि स्थायी जवानों को चाहते हैं।
जनरल बिपिन रावत ने रक्षा सौदों में की जा रही दलाली और गड़बड़ी का विरोध भी किया था। चर्चा तो ये भी थी कि वो रक्षा सौदों में दलाली को लेकर कोई बड़ा खुलासा करने वाले हैं।

इन सब तथ्यों को देखते हुए शायद पीछा छुड़ाना चाहते है तो
इन्हीं सब कारणों से फिर कहीं ऐसा तो नहीं उन्हें भी जज लोया बना दिया गया हो ?सवालों के घेरे में सब देशवासी गौर करें प्लीज।इस कांड की सविस्तर जांच होनी चाहिए कि नही? कहीं इस सबके लिए राजनीतिक छड़यंत्र तो नहीं क्या राय है समस्त देशवासियों की? एक यक्ष प्रश्न पूछे जाना जरूरी बनता है?

संवाद;पिनाकी मोरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT