यहां देर रात तक चल रहे गोरख धंधे की जिम्मेदार सरकारी बाबुओं को कुछ खबर नही?
सैनी थाना
संवाददाता
आखिर किसके संरक्षण मे हो रहा है अबैध कारोबार?
सैनी थाना क्षेत्र के अठसराय कनवार बार्डर मे बेखौफ चल रहा है डीजल पेट्रोल लोहा का अबैध कारोबार
रात 10से सुबह 3बजे तक बेखौफ़ रूप से संचालित है ये अवैध गोरख धंधा। क्या
यहां निरंतर और बेखौफ चल रहे लोह ,सरिया चोर और पेट्रोल डीजल चोर माफियाओं के ऐसे गोरख धंधे
के खिलाफ सरकारी बाबुओं का गौरो फिक्र क्यों नही? आखिर इनकी सुरक्षा अंतर्गत इन्हे किस कारण छूट दी जा रही है?
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिराथू सीओ की तबड़तोड़ कार्यवाही के बजूद बेखौफ़ काले कारोबारी चांदी काट रहे है।कोई लगाम नही?
पंडित , चक नाम के युवक डीजल पेट्रोल के सबसे बड़े सौदागर बताए जा रहे हैं।
प्रशासन की मौजूदगी में
कनवार बार्डर से केन मोड़ के पास सबसे बड़ा खेल हो रहा है।
संवाद: एक अज्ञात स्थानीय शिकायतकर्ता